रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने गोवा को 7 विकेट से हराया, कर्नाटक, सेना, ओडिशा भी जीते

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में झारखंड ने गोवा को 7 विकेट से दी मात, कर्नाटक ने महाराष्ट्रा को हराया, सेना और ओडिशा ने भी दर्ज की जीत

By भाषा | Published: December 1, 2018 06:43 PM2018-12-01T18:43:18+5:302018-12-01T18:43:18+5:30

Ranji Trophy: Jharkhand beat Goa, Karnataka, Services, Odisha win their matches | रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने गोवा को 7 विकेट से हराया, कर्नाटक, सेना, ओडिशा भी जीते

रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने गोवा को दी 7 विकेट से मात

googleNewsNext

पोरवोरिम, 01 दिसंबर: पदार्पण मैच खेल रहे राहुल प्रसाद के छह विकेट से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में शनिवार को चौथे दिन यहां गोवा की दूसरी पारी महज 131 रन पर समेट कर सात विकेट से जीत दर्ज की। 

गोवा ने दिन की शुरूआत 10 रन पर एक विकेट से की लेकिन 45 रन तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गयी। स्नेहल कौथंकर (35) और सुयश प्रभुदेसाई (39) ने छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी के टूटते ही गोवा की पारी फिर से लड़खड़ा गयी और टीम 131 रन पर आउट हो गयी। 

राहुल ने 45 रन देकर छह विकेट लिये। आशीष कुमार ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। झारखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज के देवब्रत ने नाबाद 48 रन बनाये।  झारखंड के लिए पहली पारी में 127 रन बनाने वाले युवा अनुकूल राय मैन ऑफ द मैच रहे। 

कर्नाटक 7 विकेट से जीता

मैसूर: कर्नाटक ने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पद्दीकल (77) और डी निश्चल (61) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की मदद से शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के अंतिम दिन महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर छह अंक अपनी झोली में डाले।

कर्नाटक को जीत के लिये 184 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 70.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। देवदत्त ने 128 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 77 रन जबकि डी निश्चल ने 212 गेंद में चार चौके से 61 रन की पारी खेली। टीम ने सुबह बिना विकेट गंवाये 54 रन से खेलना शुरू किया। 

जम्मू कश्मीर को हरा सेना ने दर्ज की सत्र की पहली जीत

नई दिल्ली: कप्तान परवेज रसूल अपने हरफनमौला खेल के बावजूद जम्मू कश्मीर को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में शनिवार को यहां चौथे दिन सेना के खिलाफ जीत नहीं दिला सके। प्लेयर ऑफ द मैच रसूल ने दूसरी पारी में 115 रन बनाये और दो विकेट चटकाये। उन्होंने पहली पारी में सेना के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। 

सेना ने इस मैच को पांच विकेट से जीत कर मौजूदा रणजी सत्र में पहली बार सफलता का स्वाद चखा। चौथी पारी में जीत 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना ने 36.5 ओवर में पांच विकेट खो कर इसे हासिल कर लिया। 

पहली पारी में महज 95 पर आउट होने वाली जम्मू कश्मीर की टीम ने चौथे दिन पांच विकेट पर 67 रन से आगे से किया। रसूल ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 261 रन तक पहुंचाया। उन्होंने 217 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। टीम ने एक समय 92 रन पर छठा विकेट गवां दिया था और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था। 

आठवें क्रम पर उतरे आमिर अजिज (26) और नौवें क्रम पर आये वसीम राजा (30) ने रसूल का अच्छे से साथ दिया। सेना के लिए अरूण बामल ने चार और दिवेश पठानिया ने तीन विकेट लिये। चौथी पारी में मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना की पारी भी लड़खड़ा गयी। उसने 24 रन तक तीन और फिर 66 रन पर पांचवा विकेट खो दिया लेकिन कप्तान रजत पालिवाल ने नाबाद 43 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।

ओडिशा ने त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया

कटक: अभिषेक राउत और शुभ्रांशु सेनापति के बीच छठे विकेट की 136 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के आखिरी दिन शनिवार को त्रिपुरा को पांच विकेट से हरा दिया। 

जीत के लिये 216 रन के लक्ष्य के जवाब में ओडिशा ने पांच विकेट पर 111 रन से आगे खेलना शुरू किया। राउत और सेनापति ने कोई विकेट गंवाये बिना लक्ष्य हासिल कर लिया। राउत ने 104 गेंदों का सामना करके नौ चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 83 रन बनाये। वहीं सेनापति ने 169 गेंदों का सामना करके 84 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल थे।

इससे पहले त्रिपुरा ने पहली पारी में 122 और दूसरी में 304 रन बनाये थे जबकि ओडिशा की टीम पहली पारी में 211 रन पर आउट हो गई थी। 

Open in app