Ranji Trophy 2023-24: 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर केरल, बंगाल को 109 रन से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा, पहले और दूसरे पायदान पर ये टीम

Ranji Trophy 2023-24: असम के अब छह मैच में आठ अंक हैं और आठ टीम के ग्रुप बी में वह निचले पायदान पर चल रही बिहार से तीन अंक आगे है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2024 05:30 PM2024-02-12T17:30:54+5:302024-02-12T17:32:02+5:30

Ranji Trophy 2023-24 Jalaj Saxena took 13 wickets Kerala tasted its first win defeating Bengal by 109 runs Kerala 14 points moved to third place Group B table Mumbai 30 top and Andhra 25 second place | Ranji Trophy 2023-24: 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर केरल, बंगाल को 109 रन से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा, पहले और दूसरे पायदान पर ये टीम

file photo

googleNewsNext
Highlightsबल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।ईडन गार्डन्स पर बिहार के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।बासिल थम्पी (आठ रन देकर दो विकेट) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया।

Ranji Trophy 2023-24: अनुभवी आल राउंडर जलज सक्सेना के स्पिनरों के लिए माकूल पिच पर लिये गये 13 विकेट की बदौलत केरल ने सोमवार को यहां बंगाल को 109 रन से हराकर मौजूदा रणजी ट्राफी सत्र में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। इस जीत से केरल (14 अंक) ग्रुप बी तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। शीर्ष पर मुंबई (30) और दूसरे स्थान पर आंध्र (25) मौजूद है। यह बंगाल की इस सत्र में लगातार दूसरी हार है जिससे पिछले चरण की उप विजेता छठे स्थान पर खिसक गयी है और उसकी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद भी खत्म हो गयी है। बंगाल को पिछले मैच में मुंबई से पारी की हार मिली थी। आल राउंडर सक्सेना ने पहली पारी में 68 रन देकर नौ और दूसरी पारी में 104 रन देकर चार विकेट झटके। इससे बंगाल की टीम 449 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 339 रन पर सिमट गयी। बंगाल ने दो विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

सक्सेना ने अनुस्पतुप मजूमदार (14) को आउट करने के बाद अभिमन्यु की 65 रन (119 गेंद) की पारी भी समाप्त की। अनुभवी मनोज तिवारी भी सक्सेना का शिकार हुए और 35 रन पर पवेलियन पहुंचे। तिवारी ने घोषणा की थी कि वह बंगाल के 16 फरवरी को ईडन गार्डन्स पर बिहार के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।

चोट के कारण दो महीने के बाद वापसी कर रहे बंगाल के आल राउंडर शाहबाज अहमद ने 100 गेंद में 80 रन (आठ चौके, दो छक्के) की पारी खेली। करण लाल ने उनका साथ निभाते हुए 78 गेंद में 40 रन बनाये और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। बासिल थम्पी (आठ रन देकर दो विकेट) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया।

रायपुर में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (नाबाद 56 रन) ने रणजी ट्राफी सत्र का अपना पहला अर्धशतक जड़ा जिससे मुंबई ने मेजबान छत्तीसगढ़ पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। मुंबई ने एक विकेट पर 97 रन से आगे खेलते हुए छह विकेट पर 253 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी।

इसके बाद दोनों टीम के कप्तान रहाणे और अमनदीप खरे ने चाय ब्रेक से पहले ड्रा पर रजामंदी दे दी। घरेलू टीम के लिये बायें हाथ के स्पिनर अजय मंडल ने 63 रन देकर पांच विकेट झटके। गुवाहाटी में असम ने बिहार को नौ विकेट से हराकर इस सत्र की पहली जीत हासिल की। असम के अब छह मैच में आठ अंक हैं और आठ टीम के ग्रुप बी में वह निचले पायदान पर चल रही बिहार से तीन अंक आगे है।

दिन के नायक बायें हाथ के स्पिनर राहुल सिंह रहे जिन्होंने 49 रन देकर पांच विकेट झटके। बिहार की टीम फोलो ऑन खेलते हुए 292 रन पर सिमट गयी। असम को जीत के लिए 95 रन का आसान लक्ष्य मिला और उसने 14.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज परवेज मुसर्रफ 52 रन बनाकर नाबाद रहे। विजयनगरम में आंध्र और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला ड्रा रहा। आंध्र ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये जबकि उत्तर प्रदेश को एक अंक मिला।

Open in app