Ranji 2025: रेलवे के खिलाफ शतकीय पंच लगाएंगे किंग कोहली?, हरियाणा के खिलाफ रनों की बारिश करेंगे केएल राहुल

Ranji 2025: दिल्ली के पहले बल्लेबाजी करने पर दर्शक यही चाहेंगे कि विराट कोहली जल्दी से क्रीज पर उतरें।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 16:13 IST2025-01-29T16:11:56+5:302025-01-29T16:13:08+5:30

Ranji 2025 live score delhi vs railway virat kohli Will King Kohli hit century against Railways KL Rahul rain runs against Haryana | Ranji 2025: रेलवे के खिलाफ शतकीय पंच लगाएंगे किंग कोहली?, हरियाणा के खिलाफ रनों की बारिश करेंगे केएल राहुल

file photo

Highlightsरेलवे के छह मैचों में 17 अंक है।दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है।मैदान में 3000 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे।

Ranji 2025: विराट कोहली की करिश्माई मौजूदगी से रणजी ट्रॉफी की चमक ही नहीं बढ़ी है, बल्कि खराब दौर से जूझ रही दिल्ली की टीम का मनोबल भी ऊंचा हुआ है जो रेलवे के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से उतरेगी। रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकता है। दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है। वैसे कोहली को खेलते देखने आने वाले दर्शकों को नतीजे की परवाह कहां है। तमिलनाडु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ़ के छह मैचों में 19 जबकि सौराष्ट्र के 18 अंक है। दिल्ली की टीम अगर पहले गेंदबाजी करती है तो मैदान में 3000 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे लेकिन दिल्ली के पहले बल्लेबाजी करने पर दर्शक यही चाहेंगे कि कोहली जल्दी से क्रीज पर उतरें।

 

लेकिन अगर ‘किंग कोहली’ जल्दी आउट हो जाते हैं तो ? फिर रणजी ट्रॉफी वापिस ‘रणजी ट्रॉफी’ ही हो जायेगा जिसमें चार या पांच पत्रकार और सौ दो सौ दर्शक मैदान पर होते हैं। कोहली की वापसी को लेकर इस तरह की हाइप है कि फिरोज शाह कोटला मैदान पर से लाइव स्ट्रीमिंग के लिये ऐन मौके पर व्यवस्था की गई है। कोहली बारह साल और तीन महीने बाद रणजी मैच खेलेंगे।

दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने मैच से पूर्व कहा ,‘मैंने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है। यह मेरे लिये सम्मान की बात है कि ऋषभ के बाद अब विराट भैया मेरी कप्तानी में खेल रहे हैं।’ समझा जाता है कि कोहली टीम में जोंटी सिद्धू की जगह लेंगे जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।

बडोनी ने कहा ,‘विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे। उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने के लिये कहा है।’ कोटला की पिच हरी भरी लग रही है और बडोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरेंगे। ऐसे में मनी ग्रेवाल की अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है । रेलवे की टीम के पास कुछ बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं।

कोहली की कप्तानी में 11 साल पहले एडीलेड में टेस्ट पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी हैं। तेज गेंदबाजी में हिमांशु सांगवान स्ट्राइक गेंदबाज हैं। रेलवे की टीम पर भी कोहली का करिश्मा छाया हुआ है और उसके कुछ खिलाड़ी अभ्यास के पहले दिन आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक के साथ तस्वीरें लेते दिखे।

हरियाणा के खिलाफ अहम मुकाबले में केएल राहुल कर्नाटक टीम में

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी कर्नाटक की टीम को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे आखिरी लीग मैच में शीर्ष पर काबिज हरियाणा के खिलाफ बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करनी होगी और केएल राहुल की वापसी से टीम को मदद मिलने की उम्मीद है।

कर्नाटक के इस समय 19 और हरियाणा के 26 अंक हैं जबकि केरल के 21 अंक हो गए हैं। कर्नाटक अगर बोनस अंक (कुल सात अंक) के साथ जीतता है तो उसे 26 अंक हो जायेंगे। ऐसे में वह शीर्ष या दूसरे स्थान की टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंच जायेगा। गत चैम्पियन केरल को तिरुवनंतपुरम में बिहार से खेलना है।

बोनस अंक के बिना भी जीतने पर केरल के 27 अंक होंगे और वह ग्रुप सी में शीर्ष पर होगा। ऐसे में हरियाणा बाहर हो सकता है क्योंकि कर्नाटक के उससे ज्यादा अंक होंगे। शीर्ष स्थान की टीम का फैसला इस बार बोनस अंक के आधार पर हो रहा है जबकि पहले नेट रनरेट के अलावा आमने सामने के रिकॉर्ड के आधार पर होता है। कर्नाटक को अगर छह अंक मिलते हैं तो उसके 25 अंक होंगे।

उसे दुआ करनी होगी कि केरल और बिहार का मैच या तो ड्रॉ हो या बिहार जीत जाये। राहुल 2020 के बाद पहला रणजी मैच खेलेंगे। कर्नाटक के कोच येरे गौड़ ने कहा कि वह हरियाणा के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतरेंगे। उन्होंने कहा ,‘उसके पास अपार अनुभव है । हम देखेंगे कि वह अंतिम एकादश में किसकी जगह लेते हैं लेकिन यह तय है कि वह तीसरे नंबर पर उतरेंगे।’

श्रेयस भाई की मौजूदगी से चीजें आसान हो जाएंगी : शेडगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा चुने गए मुंबई के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे अपने पहले आईपीएल सत्र की तैयारी में जुटे हैं और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। बाईस साल के शेडगे पहले ही घरेलू क्रिकेट में सूत्रधार की काबिलियत ​​दिखा चुके हैं।

उन्होंने अय्यर की कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। शेडगे ने फाइनल सिर्फ 15 गेंद में नाबाद 36 रन बनाने के साथ गेंदबाजी (32 रन देकर एक विकेट) में भी योगदान दिया जिससे वह मध्य प्रदेश पर पांच विकेट की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।

इस सत्र में मुंबई के लिए सीनियर पदार्पण करने शेडगे का मानना ​​है कि अय्यर की मौजूदगी से उन्हें पंजाब किंग्स में खिलाड़ियों से जल्दी सांमजस्य बिठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अगर आप पिछले कुछ साल में पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड को देखें तो वे हमेशा नयी प्रतिभाओं में निवेश करते हैं और घरेलू सर्किट पर बारीकी से नजर रखते हैं।’’

शेडगे ने कहा, ‘‘मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर सच में काफी उत्साहित हूं। श्रेयस भैया के कप्तान होने से यह आसान होगा क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। ’’ वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में काम करने को लेकर खास तौर पर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग महान खिलाड़ी हैं। संन्यास के बाद वह लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। ’’

Open in app