तीनों फॉर्मेट में कैसे होते हैं सफल, कोहली इसका सबसे शानदार उदाहरण: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा टेस्ट क्रिकेट अब भी सबसे चुनौतीपूर्ण है और वे अक्सर युवा खिलाड़ियों को इसे ज्यादा खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 22, 2018 09:00 PM2018-12-22T21:00:30+5:302018-12-22T21:01:08+5:30

rahul dravid says virat kohli is great example how to succeed in crickets all formats | तीनों फॉर्मेट में कैसे होते हैं सफल, कोहली इसका सबसे शानदार उदाहरण: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)

googleNewsNext

दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि कोहली इस बात का शानदार उदाहरण हैं कि खिलाड़ी तीनो फॉर्मेट में सफल कैसे हो सकते हैं। द्रविड़ फिलहाल भारत की अंडर -19 टीम के कोच हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार द्रविड़ ने कहा, 'अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते तो खेल के दूसरे फॉर्मेट भी हैं। मैं टी20 और वनडे को भी पसंद करता हूं। उनके लिए भी काफी अच्छी तकनीक चाहिए। कोहली जैसे खिलाड़ियों ने दिखाया है कि कैसे आप खेल के सभी फॉर्मेट में सफल हो सकते हैं। यह आसान नहीं है। कई लोग ऐसा नहीं कर सके हैं लेकिन आपका लक्ष्य यही होना चाहिए।'

इसी साल फरवरी में भारत के चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के दौरान टीम के कोच रहे द्रविड़ ने कहा टेस्ट क्रिकेट अब भी सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है और वे अक्सर युवा खिलाड़ियों को इसे ज्यादा खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। द्रविड़ ने साथ ही कहा कि वे अक्सर युवा खिलाड़ियों को बताते हैं टेस्ट क्रिकेट खेलना सबसे ज्यादा संतोषजनक होता है।

द्रविड़ ने कहा, 'मैं हमेश उन्हें (अंडर-19 खिलाड़ी) कहता हूं कि आप टेस्ट खेलते हुए सबसे ज्यादा संतोष महसूस करेंगे। टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है और इसके जैसा कुछ भी नहीं है। पांच दिन के खेल के दौरान आपकी शारीरिक, मानसिक, तकनीक और भावनात्कम शक्ति की भी जांच हो जाती है। इसलिए ये ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।'

बकौल द्रविड़, 'मैं अंडर-19 खिलाड़ियों से अक्सर कहता हूं कि आप अगर खुद को परखना चाहते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।'

Open in app