अश्विन ने बताया उस स्टार क्रिकेटर का नाम, जिससे पहली मुलाकात में हुए थे वह सबसे ज्यादा नर्वस

R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत के दौरान बताया उस क्रिकेटर का नाम जिससे पहली मुलाकात में हुए थे वह सबसे ज्यादा नवर्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 18, 2020 03:25 PM2020-04-18T15:25:34+5:302020-04-18T15:25:34+5:30

R Ashwin names Matthew Hayden who made him nervous in their first meeting | अश्विन ने बताया उस स्टार क्रिकेटर का नाम, जिससे पहली मुलाकात में हुए थे वह सबसे ज्यादा नर्वस

रविचंद्रन अश्विन को भारत के सबस कामाब स्पिनरों में से एक माना जाता है

googleNewsNext
Highlightsअश्विन मैथ्यू हेडेन के साथ 2009 और 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थेअश्विन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 97 आईपीएल मैचों में 90 विकेट झटके

ऐसे समय में जबकि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से थम सी गई है तो कई खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस वक्त ज्यादातर स्टार क्रिकेटर्स आईपीएल खेल रहे होते लेकिन कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 का सीजन स्थगित करना पड़ा है। 

स्टार ऑप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को ट्विटर पर #AskAshwin हैशटैग से एक सेशन शुरू करते हुए फैंस के सवालों के जवाब दिए। 

अश्विन ने बताया उस क्रिकेटर का नाम, जिससे पहली मुलाकात में हो गए थे नर्वस

#AskAshwin सेशन में अश्विन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिससे पहली मुलाकात में वह सबसे ज्यादा नर्वस हुए थे। अश्विन ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन से पहली मुलाकात में सबसे ज्यादा नवर्स हुए थे।

अश्विन और हेडेन 2009 और 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए साथ खेले थे। हेडेन ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 32 मैचों में 36.90 के औसत से 1107 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 93 रन रहा।

वहीं अश्विन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 97 मैचों में 90 विकेट झटके, जिनमें सबसे अधिक 20 विकेट उन्होंने 2011 में खेले थे। इसके अलावा अश्विन दो बार (2010, 2011) आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का भी हिस्सा रहे। 

Open in app