कायदे आजम ट्रॉफीः पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तिहरा शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज

Quaid-e-Azam Trophy: सेन्ट्रल पंजाब के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में दिन-रात्रि मैच में 385 गेंद में नाबाद 303 रन की पारी खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2021 10:24 PM2021-11-13T22:24:01+5:302021-11-13T22:24:57+5:30

Quaid-e-Azam Trophy Ahsan Ali 385 balls notout 303 runs Pakistan history ninth batsman score triple century | कायदे आजम ट्रॉफीः पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तिहरा शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज

अली ने बांग्लादेश दौरे पर पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsसबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हनीफ मोहम्मद के नाम है।1958-59 में  कराची के लिए 499 रन बनाए थे।  गुलाबी गेंद से खेला गया यह मैच ड्रॉ छूटा।

Quaid-e-Azam Trophy: पाकिस्तान की टीम से बाहर किये गये युवा बल्लेबाज एहसान अली देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले देश के नौवें बल्लेबाज बन गये। अली ने बांग्लादेश दौरे पर पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके बाद हालांकि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

 

घरेलू क्रिकेट में सिंध टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने सेन्ट्रल पंजाब के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में दिन-रात्रि मैच में 385 गेंद में नाबाद 303 रन की पारी खेली। गुलाबी गेंद से खेला गया यह मैच ड्रॉ छूटा। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हनीफ मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 1958-59 में  कराची के लिए 499 रन बनाए थे। 

Open in app