वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रहे डैरेन सैमी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में धुआंधार पारी से तहलका मचाते हुए अपनी टीम पेशावर जल्मी को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए सैमी ने एक पैर से बैटिंग करते हुए महज 4 गेंदों पर 16 रन ठोकते हुए क्वैटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ पेशावर को जीत दिला दी। जब वह बैटिंग के लिए उतरे तो पेशावर को जीत के लिए 7 गेंदों में 16 रन चाहिए थे।
सैमी ने चोटिल होकर भी खेली 4 गेंदों में 16 रन की पारी
सैमी ने अपनी पहली ही गेंद पर राहत अली की गेंद पर छक्का जड़ते हुए लक्ष्य 6 गेंदों में 10 रन कर दिया। आखिरी ओवर में अनवर अली की पहली गेंद पर एक रन बना और स्ट्राइक फिर से सैमी के हाथों में आ गई। सैमी ने अनवर अली की अगली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ते हुए पेशावर को 5 विकेट से जीत दिला दी। गुरुवार को खेले गए मैच में क्वैटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पेशावर ने दो गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट पर 143 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
सैमी की इस शानदार पारी की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हुई और लोगों ने सैमी को एक बहादुर क्रिकेटर बताते हुए उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी।