इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोच ने किया रणनीति का खुलासा, दो स्पिनरों के साथ खेलेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांच अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा...

By भाषा | Published: July 21, 2020 07:45 PM2020-07-21T19:45:51+5:302020-07-21T19:45:51+5:30

Pitches in England have changed, we may play two spinners: Waqar Younis | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोच ने किया रणनीति का खुलासा, दो स्पिनरों के साथ खेलेगा पाकिस्तान?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोच ने किया रणनीति का खुलासा, दो स्पिनरों के साथ खेलेगा पाकिस्तान?

googleNewsNext

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में पिचों की प्रकृति बदल गयी है और ऐसे में अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनके पास दो स्पिनरों के साथ खेलने का विकल्प रहेगा। यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वर्तमान श्रृंखला में दिखा कि साउथम्पटन और मैनचेस्टर की पिचें अब धीमी हो गयी हैं।

इस पूर्व कप्तान ने मीडिया के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘हमें यह देखना होगा कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में तीसरे टेस्ट मैच में पिच कैसा खेलती है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि इंग्लैंड में पिचों का व्यवहार बदल गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी यह कहना जल्दी होगा कि कौन खेलेगा लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में हमें कुछ जानकारी मिली है। हम उन खिलाड़ियों को तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो इस तरह की पिचों पर प्रभावी हो सकते है। हम मौसम और अगस्त में यहां की गर्मी को ध्यान में रखकर हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं और हम यहां तक कि दो स्पिनरों के साथ खेलने पर भी विचार कर सकते हैं।’’

यूनिस ने कहा कि टीम प्रबंधन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर भी करीबी नजर रखेगा। यूनिस ने कहा कि उन्हें हैरानी हुई कि गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग नहीं करने के बावजूद तेज गेंदबाजों को खास परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लार का उपयोग नहीं करने पर गेंदबाजों को लेकर संदेह था क्योंकि उन्हें इसकी आदत होती है और मैं स्वयं तेज गेंदबाज रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अभी तक सब कुछ अच्छा चल रहा है। क्रिकेट गेंद में अंतर भी मायने रखता है।’’

यूनिस ने कहा, ‘‘ड्यूक गेंद कड़ी होती है और उसे पसीने से भी चमकाया जा सकता है तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में पिचें धीमी थी लेकिन गेंद सीम ले रही थी और मूव कर रही थी। अभी तक किसी गेंदबाज ने कोई शिकायत नहीं की है। यह व्यावहारिक है। ऐसे में भी काम चल सकता है।’’

यूनिस से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी विराट कोहली की फिटनेस की बराबरी करता है, उन्होंने कहा, ‘‘कोहली अभी शीर्ष खिलाड़ियों में से एक है लेकिन मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी भी बहुत पीछे नहीं हैं विशेषकर बाबर आजम जो बहुत फिट है तथा वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है। शाहीन शाह है जो सुपर फिट है।’’

 

Open in app