मार्कस स्‍टोइनिस ने चेन्नई के मुंह से छीनी जीत, 124 रनों की नाबाद पारी खेली...

By संदीप दाहिमा | Published: April 23, 2024 11:48 PM

Open in App
1 / 5

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। एक प्रकार से मार्कस स्टॉयनिस की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके के जबड़े से यह मुकाबला छीना है। स्टॉयनिस का शतक सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा, जिससे टीम 211 रनों के बड़े लक्ष्य को 19.3 ओवर में अपने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2 / 5

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए। एलएसजी की तरफ से निकोलस पूरन ने उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 15 गेंदों में34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद दीपक हुड्डा 6 बॉल खेलकर नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को जिताकर लौटे। जबकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी।

3 / 5

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

4 / 5

इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों का सामना करते हुए केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए।

5 / 5

ऐसे में न केवल सारा दारोमदार स्टॉयनिस ने अपने कंधों पर उठाया, बल्कि टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया।

टॅग्स :मार्कस स्टोइनिसलखनऊ सुपरजायंट्सआईपीएल 2024IPLचेन्नई सुपर किंग्सकेएल राहुलएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या