IPL नीलामी 2018: धवन, गेल, रहाणे सहित ये हैं इस साल के 16 मार्की खिलाड़ी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 22, 2018 2:16 PM

Open in App
1 / 16

महेंद्र सिंह धोनी कह चुके हैं कि सीएसके हर संभव अश्विन को खरीदने की कोशिश करेगी।

2 / 16

ब्रिस्बेन विवाद के बावजूद स्टोक्स पर पैसे बरसने की उम्मीद है।

3 / 16

ड्वेन ब्रावो पर चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर दांव लगा सकती है।

4 / 16

शिखर धवन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे।

5 / 16

दक्षिण अफ्रीका को डु प्लेसिस को बेहतरीन टी20 बैट्समैन में गिना जाता है।

6 / 16

गंभीर को इस बार केकेआर द्वारा रिटेन नहीं करना सभी को चौंका गया।

7 / 16

पिछला सीजन खराब रहने के बावजूद गेल पर हर टीम की नजर होगी।

8 / 16

हरभजन सिंह पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के साथ थे।

9 / 16

इंग्लैंड के जो रूट पहली बार आईपीएल नीलामी प्रक्रिया के हिस्सा होंगे।

10 / 16

सनराइजर्स की ओर से विलियमसन ने पिछली बार 7 मैचों में 256 रन बनाए थे।

11 / 16

पोलार्ड ने पिछले साल 385 रन बनाए थे। मुंबई एक बार फिर उन पर दांव लगा सकती है।

12 / 16

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी टॉप मार्की खिलाड़ी में शामिल हैं।

13 / 16

ठोस बल्लेबाजी वाले अजिंक्य रहाणे की बेस प्राइस 2 करोड़ है।

14 / 16

दुनिया के कई लीग में खेल चुके शाकिब बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं।

15 / 16

बेहतरीन तेज गेंदबाज स्टार्क को खरीदने की कोशिश सभी टीमों की होगी।

16 / 16

टीम इंडिया में वापसी का मौका खोज रहे युवराज के लिए ये आईपीएल अहम होगा।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनक्रिस गेलबीसीसीआईबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या