Hardik Pandya Ruled Out: चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा को मिली टीम में जगह, जानें पांड्या ने क्या कहा

By संदीप दाहिमा | Published: November 04, 2023 11:52 AM

Open in App
1 / 6

World Cup 2023: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने घुटने की चोट की वजह से अब टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए घुटने में चोट पहुंच गई थी, जिसके बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं।

2 / 6

आईसीसी की मानें तो हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रदिश कृष्णा खेल सकते हैं। भारत ने हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के मैच में चोट लगने के बाद वो अनफिट हो गए थे। इस कारण अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

3 / 6

विश्वकप में रविवार को यानी 5 नवंबर, 2023 को भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच होना है। अभी टीम इंडिया अपना 8 वां मैच कल खेलने जा रही है। अभी तक भारत अपने 7 मैच विश्व कप में खेल चुका है, जिसमें से उसे लगातार जीत मिली है। इसके साथ ही नेट रन रेट के मामले में भी वो सबसे ऊपर है और उसका नेट रन रेट +2.102, प्वाइंट्स 14 है और ऐसे में भारतीय टीम अपना यह मैच हारना बिल्कुल भी नहीं चाहेगा।

4 / 6

क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपने 7 में से 6 मैच जीतने के साथ दूसरे पायदान पर है। साथ ही उसका नेट रन रेट +2.290 का है और प्वाइंट्स 12 है।

5 / 6

लेकिन भारत के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि वो श्रीलंका को हराने के बाद ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

6 / 6

आईसीसी के मुताबिक वो अभी भी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारतआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या