HBD राहुल द्रविड़: बैटिंग की तरह खास हैं उनकी बातें, जानिए राहुल द्रविड़ के 10 चर्चित कोट्स

By सुमित राय | Published: January 11, 2018 10:55 AM

Open in App
1 / 10

राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ।

2 / 10

द्रविड़ का परिवार बाद में बेंगलुरू चला गया और फिर वहीं से उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा।

3 / 10

द्रविड़ ने 1996 में सौरव गांगुली के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

4 / 10

द्रविड़ पर यह ठप्पा लगता रहा कि उनके बल्लेबाजी का अंदाज बहुत धीमा है और तेजी से रन नहीं बना सकते।

5 / 10

वनडे में द्रविड़ के नाम 12 शतक और 83 अर्धशतक हैं।

6 / 10

टेस्ट मैचों में द्रविड़ के नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं।

7 / 10

द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में खेले 164 मैचों में 13288 रन बनाए हैं।

8 / 10

द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में खेले 344 मैचों में 10889 रन बनाए हैं।

9 / 10

द्रविड़ अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

10 / 10

इंग्लैंड के खिलाफ खेले एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच में द्रविड़ ने 31 रन बनाए हैं।

टॅग्स :राहुल द्रविड़क्रिकेटखेलबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या