एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने 27 अप्रैल 2021 के दिन सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फैंस को दी।
राय लक्ष्मी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी।
राय ने अपने ट्विटर पर लिखा था, 'पिछले काफी समय से लोग मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए मैं इसका जवाब दे रही हूं। पहली बात तो ये कि मैं अपना रिश्ता किसी से छुपा नहीं रही। मुझे लगता है कि इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है?'
उन्होंने आगे लिखा कि यह सब अचानक हुआ है, लेकिन मेरा परिवार खुश है। मैं भी उस इंसान की होने के लिए तैयार हूं, जिसके साथ मुझे पूरी जिंदगी गुजारनी है।'
क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के करियर की शुरुआत में ही राय लक्ष्मी के साथ नाम जुड़ गया था।
इन दोनों के रिश्ते ने मीडिया में काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरी थी।
फिर अचानक ही इन दोनों के अलग होने की खबर सामने आई, लेकिन इसके पीछे की वजह कोई नहीं जान सका।
एक इंटरव्यू के दौरान राय लक्ष्मी से महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस रिश्ते को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताई थी।