डेविड वॉर्नर बने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जल्द ही ले सकते हैं टी-20 क्रिकेट से संन्यास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 3:21 PM

Open in App
1 / 7

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्रिकेट अवॉर्ड्स एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया। उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर भी चुना गया।

2 / 7

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेटर को बेलिंडा क्लार्क मेडल से सोमवार को सम्मानित किया गया।

3 / 7

डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वे अगले कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले सकते हैं।

4 / 7

वॉर्नर ने एएपी से कहा,‘‘टी20 क्रिकेट में लगातार विश्व कप खेलने हैं। इस प्रारूप को मैं अगले कुछ साल में अलविदा कह सकता हूं। तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन है। उन सभी को शुभकामनायें जो ऐसा कर पाते हैं । यह चुनौतीपूर्ण है।’

5 / 7

पिछले साल विश्व कप में रोहित शर्मा (648 रन) के बाद, वार्नर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 647 रन बनाए थे।

6 / 7

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का एलेन बार्डर पदक जीतने वाले वॉर्नर पुरस्कार पाने के बाद फफक पड़े थे।

7 / 7

वर्ष 2018 में गेंद से छेड़खानी के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद शानदार वापसी करते हुए वॉर्नर ने यह पुरस्कार जीता है।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या