शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर दिया था विवादित बयान

By भाषा | Published: April 29, 2020 09:43 PM2020-04-29T21:43:38+5:302020-04-29T21:43:38+5:30

PCB legal advisor Rizvi files defamation case against Shoaib Akhtar | शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर दिया था विवादित बयान

शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर दिया था विवादित बयान

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है, जिन्होंने अपने यूट्यूब शो पर उनके खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी की थी। 

लंबे समय से बोर्ड के कानूनी सलाहकार रिजवी ने साफ तौर पर कहा कि वह शोएब के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मुकदमा ठोकेंगे। उन्होंने फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के पास भी साइबर अपराध कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है। 

शोएब पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाये गए प्रतिबंध पर बोल रहे थे। पाकिस्तान बार काउंसिल भी उनके बयान से खफा है। 

काउंसिल ने एक बयान में कहा, ‘‘कानूनी तबके को लेकर बयानबाजी करते समय शोएब अख्तर को एहतियात बरतनी चाहिये।’’ 

पीसीबी ने भी कहा ,‘‘ शोएब की भाषा अनुचित और अपमानजनक थी। सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है।’’ 

शोएब ने उमर पर लगाये गए प्रतिबंध का विरोध किया था। उन्होंने रिजवी का उपहास करते हुए उनके अनुभव पर भी सवाल उठाये थे।

Open in app