IPL 2021 : केकेआर के गेंदबाजों का कहर, पंजाब किंग्स ने 9 विकेट खोकर बनाए सिर्फ 123 रन

PBKS vs KKR Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: केकेआर इस सीजन में अब तक चार मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद अहम होगा।

By अमित कुमार | Published: April 26, 2021 09:31 PM2021-04-26T21:31:36+5:302021-04-26T21:38:58+5:30

PBKS vs KKR Predicted Playing 11 Pat Cummins Sunil Narine and Prasidh Krishna take wickets | IPL 2021 : केकेआर के गेंदबाजों का कहर, पंजाब किंग्स ने 9 विकेट खोकर बनाए सिर्फ 123 रन

केकेआर की टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsपंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक 31 रन बनाए।मयंक अग्रवाल के अलावा क्रिस जॉर्डन के बल्ले से भी 30 रन आए। प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।

PBKS vs KKR Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: केकेआर के गेंदबाजों के दमदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पंजाब किंग्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। केकेआर के सभी गेंदबाजों ने इस मुकाबले में विकेट हासिल किया।

पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। पैट कमिंस ने केएल राहुल को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम मावी ने क्रिस गेल को भी खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया।  केएल राहुल, गेल के बाद दीपक हुड्डा भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट हो गए। पंजाब की ओर से आखिरी में क्रिस जॉर्डन ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए।

पंजाब के लिए सबसे अधिक तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए। पैट कमिंस ने 2, सुनील नरेन 2 और शिवम मावी ने एक विकेट झटके। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पंजाब किंग्स ने फैबियन एलन की जगह क्रिस जोर्डन को अंतिम एकादश में रखा है। केकेआर ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता - शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
 

Open in app