टी20: बाबर की फिफ्टी के बाद शादाब की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ

बाबर आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाये। इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये।

By भाषा | Published: October 29, 2018 11:05 AM2018-10-29T11:05:46+5:302018-10-29T11:05:46+5:30

pakistan whitewash australia by 3-0 after winning 3rd t20 by 33 runs | टी20: बाबर की फिफ्टी के बाद शादाब की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ

पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

दुबई, 29 अक्टूबर: सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी श्रृंखला में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं। 

आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाये। इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई टीम 19.1 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई।

सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में पाकिस्तान की यह लगातार 10वीं टी20 श्रृंखला में जीत है। टी20 क्रिकेट में नंबर एक टीम पाकिस्तान ने अबु धाबी में 66 और दुबई में 11 रन से जीत दर्ज की थी।

पहले मैच में 89 रन पर आउट हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। मिशेल मार्श (21), बेन मैकडरमोट (21) और एलेक्स कारे (20) को छोड़कर कोई अच्छी शुरूआत भी नहीं कर सका। कप्तान आरोन फिंच एक रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिस लिन 15 और ग्लेन मैक्सवेल चार रन ही बना सके। 

इससे पहले आजम और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 99 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी थी । इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 20 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये।  अब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरी खेलेगी।

Open in app