Pak vs SL ODI World Cup 2023: अनुभवहीन गेंदबाजी ने बेड़ा गर्क किया!, तीक्षणा ने कहा- 344 रन कम नहीं होता...

Pakistan vs Sri Lanka ODI World Cup 2023: श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के शतकों की मदद से नौ विकेट पर 344 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2023 01:21 PM2023-10-11T13:21:47+5:302023-10-11T13:22:39+5:30

Pakistan vs Sri Lanka ODI World Cup 2023 Sri Lankan off-spinner Mahesh Teekshana said Inexperienced bowling ruined fleet lost by scoring 344 runs | Pak vs SL ODI World Cup 2023: अनुभवहीन गेंदबाजी ने बेड़ा गर्क किया!, तीक्षणा ने कहा- 344 रन कम नहीं होता...

file photo

googleNewsNext
Highlights बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर 20 रन कम बनाए।हमारे पास 370 या 380 रन तक बनाने का मौका था।हमने तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा।

Pakistan vs Sri Lanka ODI World Cup 2023: श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने कहा कि उनका अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण अपनी रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहा जिसके कारण उनकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 344 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

 

श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के शतकों की मदद से नौ विकेट पर 344 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। तीक्षणा ने कहा कि उनकी टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर 20 रन कम बनाए।

उन्होंने कहा,‘‘हमने लगभग 20 रन कम बनाए। हमारे पास 370 या 380 रन तक बनाने का मौका था। यहां तक की गेंदबाजी में भी हमने काफी गलतियां की और अपनी रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहे। हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। इस तरह से हमने तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा।’’

तीक्षणा ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन है। यहां तक कि हमारे स्पिनरों को भी ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने भारत में कोई मैच नहीं खेला था। ’’ उन्होंने कहा,‘‘केवल मैं और वानिंदु (हसरंगा) को ही भारत में अधिकतर जगह मैच खेलने का अनुभव है। यहां तक कि मैं भी हैदराबाद में नहीं खेला था। इसलिए मुझे लगता है कि हमें अधिक अनुभव हासिल करने की जरूरत है।

यहां तक की तेज गेंदबाजों के लिए भी दिल्ली में छोटी सीमा रेखा होने के कारण गेंदबाजी करना आसान नहीं रहा। इसलिए उन्हें रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी और उम्मीद है कि अगले मैच में वे ऐसा करेंगे।’’ श्रीलंका के बल्लेबाज अंतिम 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस दौरान उन्होंने 61 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए।

तीक्षणा ने कहा कि यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने कहा,‘‘असल में अंतिम 10 ओवरों में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। उन्होंने काफी धीमी गेंदे की और हम अपनी रणनीति पर वास्तव में अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए। हमने अंतिम 10 ओवरों में काफी विकेट गंवाए। मेरा मानना है की अंतिम 10 ओवर और जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब बीच के ओवर मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे।’’

Open in app