पाकिस्तान: क्रिकेटर ने की आत्महत्या, सामने आई हैरान करने वाली ये वजह!

हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद जरयाब ने सोमवार को आत्महत्या की, वह कॉलेज में पहले वर्ष के छात्र थे।

By IANS | Published: February 20, 2018 07:56 PM2018-02-20T19:56:43+5:302018-02-20T20:02:27+5:30

pakistan former cricketer aamer hanif son suicide over non selection under 19 team | पाकिस्तान: क्रिकेटर ने की आत्महत्या, सामने आई हैरान करने वाली ये वजह!

पाकिस्तान के क्रिकेटर ने की आत्महत्या

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे ने 'अंडर-19 टीम में चयन न होने' के कारण आत्महत्या कर ली। हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद जरयाब ने सोमवार को आत्महत्या की, वह कॉलेज में पहले वर्ष के छात्र थे। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने हनीफ के हवाले से बताया कि उम्र के आधार पर उनके बेटे का अंडर-19 टीम में चयन नहीं हुआ, जिसके कारण वह हताश था।

रिपोर्ट के अनुसार, जारयाब ने जनवरी में लाहौर में एक अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान कराची की ओर से खेला और 'चोटिल होने के कारण उसे वापस घर भेज दिया गया।'

रिपोर्ट्स के अनुसार वह जाना नहीं चाहता था लेकिन उसे भरोसा दिया गया कि टीम में उसका चयन हो जाएगा। हालांकि, बाद में 'उम्र ज्यादा होने' के आधार पर उसे टीम में नहीं चुना गया। हनीफ ने कहा, 'मेरे बेटे को देश में अंडर-19 क्रिकेट मामले की देख-रेख करने वाले लोगों और कोच ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।'

उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे पर दवाब बनाया गया। कोच के बर्ताव ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया। अन्य लोगों के बेटों को इस प्रकार के वातावरण से बचाया जाना चाहिए।'

Open in app