फवाद आलम ने 3911 दिन बाद की पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी, सोशल मीडिया में फैंस ने जमकर किए कमेंट

Fawad Alam: 34 वर्षीय फवाद आलम ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से 11 साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी की है, फैंस ने जमकर दी बधाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 13, 2020 06:18 PM2020-08-13T18:18:19+5:302020-08-13T18:18:19+5:30

Pakistan Fawad Alam Makes Test Comeback After 11 Years Fans Congratulate Him | फवाद आलम ने 3911 दिन बाद की पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी, सोशल मीडिया में फैंस ने जमकर किए कमेंट

फवाद आलम ने 11 साल लंबे अंतराल के बाद की पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsफवाद आलम ने 2009 के बाद से पहली बार पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी कीफवाद 11 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन टेस्ट से लाल गेंद क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे

पाकिस्तान के फवाद आलम ने गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट से 11 साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू जुलाई 2009 में किया था और घर से बाहर डेब्यू टेस्ट में ही शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे।

लेकिन फवाद का टेस्ट करियर 2009 में तीन टेस्ट खेलने के बाद पटरी से उतर गया। इसके बाद से वह हालांकि 2015-16 तक कई वनडे और टी20 मैच खेले लेकिन इस 34 वर्षीय बल्लेबाज को साउथम्पटन टेस्ट से पहले टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था।

फवाद आलम ने 3911 दिन बाद की पाक टेस्ट टीम में वापसी

फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 28 नवंबर 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब उन्होंने 3911 दिन (11 साल) के बाद पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। 

पाकिस्तान के प्रसिद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर तारिक आलम ने 17 साल की उम्र में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था और अपने देश के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेले थे। बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में शुमार आलम ने घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी लेकिन उन्हें पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद फिर से टेस्ट टीम में वापसी करने में 11 साल लगे।  

फवाद आलम की वापसी पर फैंस ने सोशल मीडिया में किए जमकर कमेंट

फवाद आलम की 11 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी के बाद वह ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए और दुनिया भर के फैंस ने उन्हें बधाई दी।

फवाद ने 38 वनडे में 966 रन और 24 टी20 मैचों में 194 रन बनाए हैं।

Open in app