पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी का कमाल, दूसरे टी20 में स्कॉटलैंड को 84 रन से रौंदा

PAK vs SCO: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में स्कॉटलैंड को 84 रन से हराते हुए जमाया सीरीज पर कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2018 12:03 PM2018-06-14T12:03:20+5:302018-06-14T12:03:20+5:30

Pakistan beat Scotland by 84 runs in 2nd t20 to clinch series | पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी का कमाल, दूसरे टी20 में स्कॉटलैंड को 84 रन से रौंदा

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में स्कॉटलैंड को हराया

googleNewsNext

एडिनबर्ग, 14 जून: पाकिस्तान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बुधवार को स्कॉटलैंड को 84 रन से रौंदते हुए दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में भी स्कॉटलैंड को 48 रन से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए, इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14.4 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए शोएब मलिक ने सबसे अधिक 22 गेंदों पर 49 रन और फखर जमान ने 25 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली। इन दोनों के एलावा अहमद शहजाद ने भी 22 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। एक समय पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट 98 रन पर गंवा दिए थे लेकिन शोएब मलिक ने 49 रन की जोरदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर 166 तक पहुंचाने में मदद की।

जीत के लिए मिले 167 रन के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी  के आगे टिक नहीं सकी और महज 84 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने सबसे अधिक 6 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि उस्मान खान ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।


स्कॉटलैंड का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका।  स्कॉटलैंड के लिए सबसे अधिक 26 रन कैलम मैक्लॉयड और 20 रन रिची बेरिंगटन ने बनाए। लेकिन स्कॉटलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 82 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के उस्मान खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Open in app