पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए की 29 खिलाड़ियों की घोषणा, हैदर अली को पहली बार मिला मौका, जानिए पूरी टीम

Pakistan 29-Member Squad For England Tour: पाकिस्तान ने अगस्त-सितंबर में में होने वाले आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी 29 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है

By भाषा | Published: June 12, 2020 04:20 PM2020-06-12T16:20:04+5:302020-06-12T16:20:04+5:30

Pakistan Announce 29-Member Squad For England Tour | पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए की 29 खिलाड़ियों की घोषणा, हैदर अली को पहली बार मिला मौका, जानिए पूरी टीम

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम का ऐलान (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान ने इंग्लैड दौरे के लिए तीन टेस्ट, तीन टी20 के लिए 29 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कीइंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में पहली बार युवा हैदर अली को मौका मिला है

लाहौर: युवा हैदर अली को अपनी शानदार फॉर्म का फायदा मिला और उन्हें अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाले दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में पहली बार शामिल किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये 29 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है।

तेज गेंदबाज सोहेल खान ने चार साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। हैदर ने 2019-20 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने 2020-21 सत्र के लिये ‘एमर्जिंग’ अनुबंध भी हासिल किया था। वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे थे।

मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम बल्लेबाज हैरिस सोहेल के दौरे से हटने के एक दिन बाद टीम की घोषणा हुई है। पीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आमिर ने हटने का फैसला किया ताकि वह अगस्त में अपने बच्चे के जन्म पर यहां रह सकें जबकि हैरिस ने कोविड-19 महामारी के कारण दौरे से हटने का विकल्प चुना।’’ कवर के तौर पर टीम में चार रिजर्व खिलाड़ियों को चुना गया है।

पाकिस्तान की टीम मैनचेस्टर (5-9 अगस्त) और साउथम्पटन (13-17 अगस्त और 21-15 अगस्त) तक टेस्ट मैच खेलेगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज साउथम्पटन में 28, 30 और 1 सितंबर को खेले जाएंगे। 

पाकिस्तानी टीम: अज़हर अली (टेस्ट कप्तान), बाबर आज़म (टी 20 कप्तान), आबिद अली, फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर खान।

Open in app