Pak vs SL: तीसरे दिन हो पाया सिर्फ 5.2 ओवर का खेल, श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 282 रन

गीले आउटफील्ड और फिर खराब लाइट के कारण तीसरे दिन सिर्फ 5.2 ओवर का ही खेल हो पाया।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 05:09 PM2019-12-13T17:09:15+5:302019-12-13T17:09:15+5:30

Pak vs SL: Total of 5.2 overs on the day possible on 3rd Day, Sri Lanka Team Score 282 runs on 6 wickets | Pak vs SL: तीसरे दिन हो पाया सिर्फ 5.2 ओवर का खेल, श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 282 रन

Pak vs SL: तीसरे दिन हो पाया सिर्फ 5.2 ओवर का खेल, श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 282 रन

googleNewsNext
Highlightsतीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे।गीले आउटफील्ड और फिर बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ 5.2 ओवर का ही खेल हो पाया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे। गीले आउटफील्ड और फिर खराब लाइट के कारण तीसरे दिन सिर्फ 5.2 ओवर का ही खेल हो पाया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की ओर से धनंजय डीसिल्वा 87 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि दिलरुवान परेरा 6 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले दिमुथ करुणारत्ने 59, ओशदा फर्नांडो 40, कुसल मेंडिस 10 और एंजेलो मैथ्यूज 31, दिनेश चांदीमल 2 और निरोशन डिकवेला 33 रन बनाकर आउट हुए थे।

मैच के दूसरे दिन बारिश ने मैच में खलल डाला और सिर्फ 18 ओवर का ही खेल हो पाया। मैच के तीसरे दिन आउटफील्ड गीला होने के कारण लंच के बाद मैच शुरू हुआ, लेकिन फिर खराब लाइट के कारण सिर्फ 5.2 ओवर के बाद मैच रोकना पड़ा। अंपायरों ने खराब लाइट के कारण मैच को समय से पहले खत्म करने का फैसला किया।

बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक धनंजय डिसिल्वा 72 और दिलरुवान परेरा 2 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच के पहले दिन श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे।

Open in app