PAK vs AUS: इमाम और शफीक ने नया रिकॉर्ड बनाया, 5 दिन, 14 विकेट और 1187 रन और ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टेस्ट ड्रा

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 5 दिन में 1187 रन बोर्ड पर टांग दिया। विकेट के लिए ऑस्ट्रलिया के बॉलर तरस गए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 8, 2022 06:19 PM2022-03-08T18:19:46+5:302022-03-08T18:23:40+5:30

PAK vs AUS Match drawn AUS 459 PAK 476-4 d- 252-0 Imam-ul-Haq Abdullah Shafique 5 days 14 wick 1187 runs | PAK vs AUS: इमाम और शफीक ने नया रिकॉर्ड बनाया, 5 दिन, 14 विकेट और 1187 रन और ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टेस्ट ड्रा

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी।

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे।केवल चार विकेट हासिल किये।दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

PAK vs AUS: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर नया रिकार्ड भी बनाया।

आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये। इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था। वह दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। जब दोनों टीम निर्धारित समय से एक घंटा पहले मैच ड्रा करने पर सहमत हुई तब पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी।

शफीक ने अपनी 242 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम की 223 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। शफीक और इमाम पाकिस्तान की पहली सलामी जोड़ी बन गयी है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी निभायी।

इन दोनों ने पाकिस्तान की पहली पारी में 105 रन की भागीदारी की थी। दूसरी पारी की उनकी साझेदारी पाकिस्तान की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है। उन्होंने खालिद इबादुल्ला और अब्दुल कादिर के बीच 1964 में कराची में बने 249 रन के रिकार्ड को तोड़ा।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी। पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये। अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये।

Open in app