आज ही के दिन आईपीएल में आया था गेल का तूफान, 17 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले थे 175 रन

Chris Gayle: क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलते हुए महज 66 गेंदों में 175 रन का स्कोर बनाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 23, 2020 02:50 PM2020-04-23T14:50:04+5:302020-04-23T15:31:42+5:30

On this day in 2013: Chris Gayle scripted history, Scored 175 off 66 balls with 17 sixes vs Pune Warriors | आज ही के दिन आईपीएल में आया था गेल का तूफान, 17 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले थे 175 रन

आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन ठोक डाले थे

googleNewsNext
Highlightsगेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे के खिलाफ 2013 आईपीएल में 75 गेंदों में ठोक डाले थे 175 रनगेल ने अपना शतक महज 30 गेंदों में ठोका था, टी20 में सबसे तेज शतक का उनका रिकॉर्ड आज भी कायम है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने कई यादगार पारियां देखी हैं, लेकिन इनमें से एक भी क्रिस गेल की 175 रन की नाबाद पारी जितनी विस्फोटक नहीं थीं। 

क्रिस गेल ने ये कमाल आज ही के दिन, यानि 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया था।

गेल ने 66 गेंदों में ठोक डाले थे 175 रन, जड़े थे 17 छक्के

अपनी 66 गेंदों में 175 रन की उस दमदार पारी में गेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 13 चौके और 17 छक्के जड़े और महज 30 गेंदों में शतक ठोका था, जो उस टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है और आज भी कायम है। 

गेल की तूफानी पारी की मदद से पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 263/5 का स्कोर खड़ा किया था और इसके जवाब में पुणे की टीम 133/9 का स्कोर ही बना सकी थी। गेल ने गेंदबाजी भी कमाल दिखाते हुए 5 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

गेल ने एक टी20 मैच में अपने 17 छक्कों का रिकॉर्ड खुद ही ढाका प्रीमियर लीग में ढाका डाइनामाइट्स के खिलाफ रंगपुर राइडर्स के लिए अपनी 69 गेंदों में 136 रन की नाबाद पारी के दौरान 18 छक्के लगाते हुए तोड़ दिया था।

लेकिन गेल का 30 गेंदों में टी20 शतक का रिकॉर्ड अब भी कायम है जो एंड्रयू साइमंड्स के 2004 में मिडिलसेक्स के खिलाफ केंट के लिए बनाए गए 34 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड से 4 गेंद तेज है। 2018 में ऋषभ पंत हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए 32 गेंदों में शतक जड़ते हुए गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे लेकिन वह दो गेंद से इससे चूक गए थे।

गेल की उस तूफानी पारी की तारीफ करते हुए श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा था, 'ये अविश्वसनीय है। मैंने 20 साल तक क्रिकेट खेली है और इसके जैसा कभी कुछ नहीं देखा।'

Open in app