ओमान के गेंदबाज का कारनामा, टी20 क्रिकेट इतिहास की झटकी 10वीं हैट्रिक

33 वर्षीय खावर ने दसवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एजे स्टाल, सीएन एकरमन और आरई वान डेर मेरवे को आउट किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 9, 2019 10:40 PM2019-10-09T22:40:17+5:302019-10-09T22:49:31+5:30

Oman''s Khawar Ali picks up 10th hat-trick in men''s T20Is | ओमान के गेंदबाज का कारनामा, टी20 क्रिकेट इतिहास की झटकी 10वीं हैट्रिक

ओमान के गेंदबाज का कारनामा, टी20 क्रिकेट इतिहास की झटकी 10वीं हैट्रिक

googleNewsNext

ओमान के लेग स्पिनर खावर अली ने बुधवार को ओमान पेंटांगुलर टी-20 सीरीज में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 

33 वर्षीय खावर ने दसवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एजे स्टाल, सीएन एकरमन और आरई वान डेर मेरवे को आउट किया। बाद में खावर ने बीडी ग्लोवर को आउट करके मुकाबले में 3.3 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए।

उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर ओमान ने अपने विरोधियों को 15.3 ओवरों में 94 रनों पर ही रोक दिया और बाद में 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। खावर की हैट्रिक पुरुषों के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ली गई दसवीं हैट्रिक है। 2007 में ब्रेट ली ने पहली बार इस फॉर्मेट में लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटके थे।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले (पुरुष):

ब्रेट ली - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (2007/08)

जे. ओरम - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2009) 

टिम साउदी - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2010/11)

थिसारा परेरा - श्रीलंका बनाम भारत (2015/16)

लसिथ मलिंगा - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2016/17)

फहीम अशरफ - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (2017/18)

राशिद खान - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (2018/19)

लसिथ मलिंगा - श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (2019)

मोहम्मद हसनैन - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (2019)

खावर अली - ओमान बनाम नीदरलैंड्स (2019)

Open in app