आईसीसी चेयरमैन चुनाव: बोर्ड बैठक में कोई फैसला नहीं, सर्वसम्मति बनाने की कवायद नाकाम

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी दौड़ में हैं या नहीं...

By भाषा | Published: August 11, 2020 08:30 AM2020-08-11T08:30:06+5:302020-08-11T08:44:01+5:30

No decision reached on ICC chairman election as members search for unanimous candidate | आईसीसी चेयरमैन चुनाव: बोर्ड बैठक में कोई फैसला नहीं, सर्वसम्मति बनाने की कवायद नाकाम

आईसीसी चेयरमैन चुनाव: बोर्ड बैठक में कोई फैसला नहीं, सर्वसम्मति बनाने की कवायद नाकाम

googleNewsNext

आईसीसी निदेशकों के बोर्ड की बैठक सोमवार को बेनतीजा खत्म हो गई जिसमें शशांक मनोहर के बाद अगले चेयरमैन को लेकर सर्वसम्मति नहीं बन सकी। सोमवार की बैठक का एक ही एजेंडा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था लेकिन सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने को लेकर कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। 

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘‘कई मसलों पर सहमति नहीं बन सकी। पहले तो इसी पर मतभेद हैं कि सामान्य बहुमत से या दो तिहाई बहुमत से चुनाव होगा क्योंकि सदन में 17 सदस्य हैं।’’ इसके अलावा ऐसा उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है जिसके नाम पर सर्वसम्मति हो।

आईसीसी के एक पूर्व निदेशक ने बताया ,‘‘इंग्लैंड के कोलिन ग्रावेस दमदार उम्मीदवार है लेकिन सभी की रजामंदी उन पर नहीं है। कई देश उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डेव कैमरन भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं लेकिन उनके नाम पर भी सबकी सहमति बनना मुश्किल है।’’

Open in app