SL vs ZIM, 2nd Test: सीन विलियम्स-सिंकदर रजा के बीच 159 रन की साझेदारी, जिम्बाब्वे ने बनाई मुकाबले में पकड़

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। टीम ने 49 रन के स्कोर तक प्रिंस (9) और क्रेग इर्विन (12) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 27, 2020 9:05 PM

Open in App

जिम्बाब्वे-श्रीलंका के बीच हरारे में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मुकाबले में पहले दिन की समाप्ति तक जिम्बाब्वे ने 6 विकेट के नुकसान पर 352 रन बना लिए हैं। फिलहाल टिनोटेंडा 10, जबकि रेजिस चकाब्वा 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। टीम ने 49 रन के स्कोर तक प्रिंस (9) और क्रेग इर्विन (12) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद केविन कसूजा ने ब्रेंडन टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर पारी को लड़खड़ाने से रोक दिया। केविन 38 रन बनाकर आउट हुए, तो ब्रैंडन टेलर भी 62 के स्कोर पर चलते बने।

यहां से कप्तान सीन विलियम्स ने सिंकदर रजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

विलियम्स ने 13 बाउंड्री की मदद से 107, जबकि सिकंदर ने 72 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल-धनंजय डी सिल्वा 2-2 विकेट झटक चुके हैं, जबकि लाहिरू कुमारा-लसिथ इंबुलडेनिया ने 1-1 शिकार किया। बता दें कि सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या