रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप टीम पर खुलासा, टीम लगभग तय, बस 'इस वजह' से कोई भी हो सकता है बाहर

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि 2019 वर्ल्ड कप को लेकर लगभग भारतीय टीम तय है बस इस वजह से कोई भी बाहर हो सकता है

By भाषा | Updated: January 10, 2019 18:24 IST2019-01-10T18:24:31+5:302019-01-10T18:24:31+5:30

You will see more or less the same squad playing in the World Cup, says Rohit Sharma | रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप टीम पर खुलासा, टीम लगभग तय, बस 'इस वजह' से कोई भी हो सकता है बाहर

रोहित शर्मा ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया लगभग तय

सिडनी, 10 जनवरी: उप कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि भारत की विश्व कप टीम लगभग सुनिश्चित हो गयी है लेकिन किसी को भी अपने स्थान को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए क्योंकि खराब फॉर्म से कोई भी बाहर किया जा सकता है। 

रोहित ने कहा कि जो टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी वनडे सीरीज में भाग लेगी, उसमें एक या दो बदलाव हो सकते हैं जो आने वाले महीनों में खराब फार्म और चोटों पर निर्भर होगा। रोहित ने कहा, 'जो टीम इन 13 वनडे में खेलेगी, वह लगभग वही टीम होगी जो विश्व कप में जायेगी। इसमें फार्म को देखते हुए या अगले कुछ महीनों में चोटों की चिंता के कारण एक या दो बदलाव हो सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने पूरे साल में काफी क्रिकेट खेला इसलिये चोटें तो लगेंगी हीं। फॉर्म और फिटनेस को लेकर कुछ चिंतायें भी होंगी। मुझे नहीं लगता कि टीम कोई बड़ा बदलाव होगा।'

अंतिम एकादश में स्थानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'स्थान भी लगभग सभी खिलाड़ियों ने तय कर लिये हैं, लेकिन यह कहते हुए मुझे लगता है कि सबकुछ प्रत्येक खिलाड़ी की फार्म पर निर्भर होगा। अभी इंग्लैंड जाने के लिये किसी के भी स्थान की गारंटी नहीं है।' 

Open in app