यासिर शाह के पास 82 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, पीछे छूट जाएंगे दुनिया के सारे गेंदबाज

Yasir Shah: पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह के पास 82 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा, 32 टेस्ट में झटक चुके हैं 195 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 28, 2018 07:43 PM2018-11-28T19:43:32+5:302018-11-28T19:43:32+5:30

Yasir Shah on verge of breaking 82 years old record of becoming fastest to take 200 test wickets | यासिर शाह के पास 82 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, पीछे छूट जाएंगे दुनिया के सारे गेंदबाज

यासिर शाह ने लिए हैं 32 टेस्ट मैचों में 195 विकेट

googleNewsNext

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपनी घूमती गेंदों से दुबई टेस्ट में नया इतिहास रचते हुए पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। यासिर ने इस टेस्ट में 184 रन देकर 14 विकेट झटके, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रिकॉर्ड अब भी इमरान खान के नाम है जिन्होंने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में (116/14) पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया था। 

यासिर शाह ने दुबई टेस्ट की पहली पारी में  41 रन देकर 8 विकेट झटके और फिर दूसरी पारी में 143 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए मैच में 14 विकेट अपने नाम कर लिए। यासिर के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दुबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को एक पारी और 16 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है, सीरीज का तीसरा टेस्ट 03 दिसंबर से अबू धाबी में शुरू होगा। 

यासिर शाह के पास 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के दौरान यासिर शाह के पास 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। यासिर के नाम अभी 32 टेस्ट में 195 विकेट हैं, और उनके पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा। अभी ये रिकॉर्ड क्लेरी ग्रिमेट के नाम है, जिन्होंने 1936 में 36 टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। 

ग्रिमेट के बाद इस लिस्ट में भारत के रविचंद्रन अश्विन का नाम है, जिन्होंने 37 टेस्ट मैचों में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 38-38 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करके डेनिस लिली और वकार यूनिस संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने 39 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्लेरी ग्रिमेट-36 टेस्ट

रविचंद्रन अश्विन-37 टेस्ट

डेनिस लिली-38 टेस्ट

वकार यूनिस-38 टेस्ट

डेल स्टेन-39 टेस्ट

2 मई 1986 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में जन्मे यासिर शाह दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना वनडे और टी20 डेब्यू तो 2011 में ही कर लिया था लेकिन टेस्ट डेब्यू 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में किया। महज चार सालों के अंदर ही अपनी बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी से वह टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

32 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट

यासिर शाह-195 विकेट

रविचंद्रन अश्विन-176 विकेट

क्लेरी ग्रिमेट-172 विकेट

शेन वॉर्न-155 विकेट

स्टुअर्ट मैक्गिल-152 विकेट

अनिल कुंबले-140 विकेट

ग्रीम स्वान-140 विकेट

मुथैया मुरलीधरन-132 विकेट

Open in app