यासिर शाह ने तोड़ा 82 साल पुराना रिकॉर्ड, बने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

Yasir Shah: पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करते हुए 82 साल पुराना क्लेरी ग्रिमेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 06, 2018 12:15 PM

Open in App

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने गुरुवार को अबू धाबी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक नया इतिहास रच दिया है। यासिर ने मैच के चौथे दिन किवी बल्लेबाज विलियम सॉमरविले को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

यासिर ने महज 33 मैचों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट का 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 136 टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। 

ये टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यासिर को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 5 विकेट की जरूरत थी, उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 195 विकेट झटके थे। लेकिन इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके और फिर मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक और विकेट लेते हुए अपने विकेटों की संख्या 199 तक पहुंचा दी थी। 

आखिरकार यासिर का इंतजार खत्म हुआ और उन्होंने अबू धाबी टेस्ट के चौथे दिन विलियम सॉमरविले को आउट करते हुए टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने का कारनामा कर दिया।

यासिर ने इससे पहले दुबई में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 विकेट झटकते हुए अपने विकेटों की संख्या 32 टेस्ट में ही 195 तक पहुंचा दी थी। खास बात ये है कि इस उपलब्धि को हासिल करने की राह में यासिर शाह ने दुनिया के कई महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है, जिनमें न सिर्फ क्लेरी ग्रिमेट, बल्कि रविचंद्रन अश्विन, डेनिस लिली, वकार यूनिस, डेल स्टेन, शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन जैसे बेहतरीन गेंदबाद शामिल हैं। 

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

यासिर शाह-33 टेस्ट

क्लेरी ग्रिमेट-36 टेस्ट

रविचंद्रन अश्विन-37 टेस्ट

डेनिस लिली-38 टेस्ट

वकार यूनिस-38 टेस्ट

डेल स्टेन-39 टेस्ट

2 मई 1986 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में जन्मे यासिर शाह दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना वनडे और टी20 डेब्यू तो 2011 में ही कर लिया था लेकिन टेस्ट डेब्यू 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में किया। महज चार सालों के अंदर ही अपनी बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी से वह टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

टॅग्स :यासिर शाहरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या