Yashasvi Jaiswal Test Match: 40 से अधिक टेस्ट शतक लगाएगा यशस्वी जायसवाल?,  ग्लेन मैक्सवेल बोले-कुछ अलग रिकॉर्ड बनाएगा, 15 टेस्ट में ही 4 शतक

Yashasvi Jaiswal Test Match: यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 15 टेस्ट मैच में 58.07 की शानदार औसत से 1568 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2024 16:11 IST2024-11-27T16:10:22+5:302024-11-27T16:11:11+5:30

Yashasvi Jaiswal Test Match Jaiswal score 40 test centuries Glenn Maxwell said create some different records scored 4 centuries in 15 tests | Yashasvi Jaiswal Test Match: 40 से अधिक टेस्ट शतक लगाएगा यशस्वी जायसवाल?,  ग्लेन मैक्सवेल बोले-कुछ अलग रिकॉर्ड बनाएगा, 15 टेस्ट में ही 4 शतक

photo-bcci

Highlightsइंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की की।पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे।295 रन से जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Yashasvi Jaiswal Test Match: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना ​​है कि यशस्वी जायसवाल की विभिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की क्षमता और कोई खास कमजोरी नहीं होने के कारण यह सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 40 से अधिक शतक लगाएगा और उनके नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज होंगे। भारतीय क्रिकेट की प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। उन्होंने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की की।

मैक्सवेल ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘वह (जायसवाल) ऐसा खिलाड़ी है जो संभवत: 40 से अधिक टेस्ट शतक लगाएगा और कुछ अलग रिकॉर्ड बनाएगा। उसके पास विभिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने की अद्भुत क्षमता है।’’ जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे।

जिससे भारत ने यह मैच 295 रन से जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जायसवाल ने अभी तक 15 टेस्ट मैच में 58.07 की शानदार औसत से 1568 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं। पर्थ में पहली पारी में वह खाता नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी की जिससे उनके बल्लेबाजी कौशल का पता चलता है।

मैक्सवेल ने कहा,‘‘उसने कई तरह के शॉट खेले लेकिन बीच में उसने जिस तरह से गेंदें छोड़ी और जिस तरह से वह बैक फुट पर जाकर खेला वह महत्वपूर्ण था। उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है। ऐसा नहीं लगता है कि उसमें कोई खास कमजोरी है। वह शॉर्ट पिच गेंद को अच्छी तरह से खेलता है, अच्छी ड्राइव करता है, स्पिन को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से खेलता है और दबाव झेल सकता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया अगर उसे रोकने का कोई तरीका नहीं ढूंढ पाया तो फिर स्थिति भयावह होगी।’’ मैक्सवेल ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में 72 रन देकर आठ लिए विकेट लिए।

भारत को ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा,‘‘भारत के पास बुमराह और जायसवाल के रूप में दो अद्भुत प्रतिभाएं हैं। मैंने पहले भी कहा था कि बुमराह संभावित रूप से सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाएंगे।’’ 

Open in app