चोटिल रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बाहर, कार्तिक को मिली जगह

साहा को हाल में खत्म हुए आईपीएल-2018 के क्वॉलिफायर-2 मैच में शिवम मावी की गेंद पर दाएं अंगूठे में चोट लगी थी।

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2018 02:29 PM2018-06-02T14:29:29+5:302018-06-02T14:39:53+5:30

wriddhiman saha out of test against afghanistan dinesh karthik named as replacement | चोटिल रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बाहर, कार्तिक को मिली जगह

Wriddhiman Saha

googleNewsNext

नई दिल्ली, 2 जून: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे एतिहासिक टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साहा के टेस्ट टीम से बाहर होने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी। हालांकि, बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी। इस टेस्ट में अब रिद्धिमान की जगह दिनेश कार्तिक लेंगे। यह टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाना है।

साहा को हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के क्वॉलिफायर-2 मैच में शिवम मावी की गेंद पर दाएं अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद से साहा लगातार बीसीसीआई की मेडिकल टीम के संपर्क में थे और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आराम करने की सलाह दी गई है। माना जा रहा है कि साहा को फिट होने में पांच से छह हफ्तों का समय लग जाएगा। 

दिनेश कार्तिक भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। कार्तिक ने भारत के लिए 23 टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक की बदौलत 1000 रन बनाए हैं। साथ ही कार्तिक ने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 27 शतक और 41 अर्धशतकों की बदौलत 9214 रन बनाए हैं। (और पढ़ें- सीओए ने BCCI एसजीएम रोकने का नोटिस जारी किया, नाराज सदस्यों ने कहा 'हमें नहीं रोक सकते')

कार्तिक के अलावा पार्थिव पटेल के नाम पर भी विचार हो रहा था। पार्थिव को इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर मौका भी मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। पार्थिव ने सेंचुरियन और जोहांसबर्ग में मिलकर केवल 56 रन बनाए।

कार्तिक ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। इसके बाद 2007 में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर बतौर ओपनर खेलने का भी मौका मिला और कार्तिक काफी सफल भी साबित हुए। उस दौरे में कार्तिक ने तीन फिफ्टी जमाए और ओवल टेस्ट में 91 रनों की पारी भी खेली। 

Open in app