WPL 2024: नाकाम रही दीप्ति शर्मा की 88 रनों की पारी, गुजरात जायंट्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स 8 रन से हारी

GGT vs UPW: यूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स की तरफ से 20 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन वॉरियर्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रनों से गंवा दिया।

By रुस्तम राणा | Published: March 11, 2024 10:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देयूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स की तरफ से 20 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य मिला थालेकिन वॉरियर्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकीGGT की कप्तान मूनी ने 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेली

WPL 2024 Gujarat Giants vs UP Warriorz, 18th Match: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन-2 के 18वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स के हाथों यूपी वॉरियर्स को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स की तरफ से 20 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन वॉरियर्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रनों से गंवा दिया। अपना आखिरी लीग मैच यूपी वॉरियर्स की टीम जीतने में असफल रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआती बैटिंग क्रम ढह गया था। लेकिन दीप्ति शर्मा ने नाबाद 88 रनों (60 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहीं। उनके अलावा पूनम खेमनार ने 36 गेंदों में 36 रन जोड़े। यूपी वॉरियर्स की ओर से शबनम ने 4 ओवर में केवल 11 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। कैथरिन और एश्ले को एक-एक सफलता मिली। 

इस मुकाबले में कप्तान बेथ मूनी के नाबाद अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने यूपी वारियर्स के खिलाफ 8 विकेट पर 152 रन बनाए। मूनी ने 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा वोलवार्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा टीम की कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं और 20 रन तक भी नहीं पहुंची। यूपी वारियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 38 रन देकर तीन जबकि दीप्ति शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

अंक तालिका में उसे 8 मैचों में 5 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि केवल तीन ही मुकाबले जीत सकी। अंकतालिका में उसके 6 अंक हैं। जबकि इसके विपरीत गुजरात जायंट्स का यह सातवां मैच था और वह भी केवल 2 मैच जीते हैं, जबकि पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में वह सबसे निचले पायदान पर है। 

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024यूपी वारियर्सगुजरात जायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या