WPL 2023: 10 चौके और तीन छक्के की बरसात, 42 गेंद में 70 रन की धमाकेदार पारी, यूपी वारियर्स पर टूट पड़े दिल्ली कैपिटल्स

WPL 2023: यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां चार विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 07, 2023 10:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देमेग लैनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।पावरप्ले में लैनिंग ने रन बनाने का बीड़ा उठाया।

WPL 2023: कप्तान मेग लैनिंग के आकर्षक अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां चार विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

लैनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उनके अलावा जेस जॉनासन (20 गेंदों पर नाबाद 42, तीन चौके, तीन छक्के) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 गेंदों पर नाबाद 34, चार चौके) ने 34 गेंदों पर 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

पावरप्ले में लैनिंग ने रन बनाने का बीड़ा उठाया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से दिल्ली ने पहले छह ओवरों में 62 रन बनाए। लैनिंग ने पिछले मैच में वारियर्स को जीत दिलाने वाली ग्रेस हैरिस की जगह टीम में शामिल की गई शबनीम इस्माइल पर दो छक्के लगाए और पावरप्ले के अंतिम ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ का स्वागत चार चौकों से किया।

शेफाली वर्मा (14 गेंदों पर 17 रन) हालांकि रंग नहीं जमा पाई और पावरप्ले के तुरंत बाद तहेलिया मैकग्रा की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच देकर पवेलियन लौट गई। किरण नवगिरे ने आगे गोता लगाकर यह कैच लिया। लैनिंग और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। लैनिंग ने अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन पर छक्का जड़कर 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल रुका रहा। एक्लेस्टोन खेल शुरू होने पर मारिजान काप (12 गेंदों पर 16 रन) को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराया। लैनिंग ने इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन गायकवाड ने अगले ओवर में आर्म बॉल पर उनका मिडिल स्टंप थर्रा दिया। इस्माइल ने एलिस कैप्सी (10 गेंदों पर 21 रन) के आक्रामक तेवरों पर विराम लगाया।

जिन्होंने अपनी संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाए। जॉनासन और रोड्रिग्स ने डेथ ओवरों में बखूबी जिम्मेदारी निभाई। इन दोनों के प्रयास से दिल्ली अंतिम चार ओवर में 58 रन जुटाने में सफल रहा। उन्होंने मैकग्रा के 19वें ओवर में 19 रन बनाए। जॉनासन ने दीप्ति के पारी के अंतिम ओवर में छक्का जड़कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

टॅग्स :विमेंस प्रीमियर लीगआईपीएल 2023यूपी वारियर्सदिल्ली कैपिटल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या