शोएब अख्तर बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच, इन गेंदबाजों को बनाएंगे खतरनाक

शोएब अख्तर चाहते हैं कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया जाए, ताकि वह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को और भी खतरनाक बना सकें...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 4, 2020 15:06 IST2020-05-04T15:00:50+5:302020-05-04T15:06:11+5:30

Would like to coach KKR and Team India to make fast bowlers like me: Shoaib Akhtar | शोएब अख्तर बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच, इन गेंदबाजों को बनाएंगे खतरनाक

शोएब अख्तर बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच, इन गेंदबाजों को बनाएंगे खतरनाक

Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनान चाहते हैं शोएब अख्तर।क्रिकेट जगत में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। अख्तर भारत के तेज गेंदबाजों की बॉलिंग में धार लाकर उन्हें और भी ज्यादा आक्रामक बनाना चाहते हैं।

शोएब अख्तर ने हेलो एप के साथ लाइव बातचीत के दौरान भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनने की इच्छा जताई है। अख्तर के मुताबिक टीम इंडिया के पास इस वक्त बेहतरीन फास्ट बॉलर हैं।

अख्तर ने कहा, "जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सभी एक से बढ़कर एक पेसर हैं। मैं कोच बनकर इन गेंदबाजों को अपने जैसा तेज गेंदबाज बनाने की कोशिश करूंगा।''

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है। वहीं 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

अख्तर कोरोना वायरस के चलते फिलहाल अपने घर में ही मौजूद हैं। वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है।

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 440 हो गई है। अब तक 4,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पाकिस्तान के कुल 19,103 मामलों में से 7,106 पंजाब से, 7,102 सिंध से, 2,907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1,172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं। पाकिस्तान में अब तक 203,025 जांच की गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 8,716 नमूनों की जांच भी शामिल है।

Open in app