पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक की अपील, इंग्लैंड करे पाकिस्तान का जवाबी दौरा

मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये कॉलम में लिखा, ‘‘भविष्य की बात करें तो इंग्लैंड टीम पाकिस्तान आती है तो बहुत अच्छी बात होगी...

By भाषा | Updated: August 26, 2020 20:23 IST2020-08-26T20:23:13+5:302020-08-26T20:23:13+5:30

Would appreciate if England pay return visit to Pakistan soon: Misbah-Ul-Haq | पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक की अपील, इंग्लैंड करे पाकिस्तान का जवाबी दौरा

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक की अपील, इंग्लैंड करे पाकिस्तान का जवाबी दौरा

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगर पाकिस्तान का जवाबी दौरा करती है तो यह काबिले तारीफ होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की श्रृंखला खेली गई जो इंग्लैंड ने जीती। 

इंग्लैंड के कई खिलाड़ी एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में खेले थे। इसके बाद श्रीलंका, बांग्लादेश और एमसीसी की टीमें आई। इससे पहले विश्व एकादश और वेस्टइंडीज टीमें आई थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर के खिलाड़ियों को पता है कि पाकिस्तान में किस दर्जे की सुरक्षा मिलती है और उनका किस तरह इस्तकबाल होता है। पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमी भी अपनी धरती पर क्रिकेट देखना चाहते हैं।’’ 

मिस्बाह ने कहा, ‘‘इसी तरह से मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद कर सकते हैं। पूरे क्रिकेट समुदाय को एक दूसरे का साथ देना चाहिये ताकि खेल का प्रचार हो सके और क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाई जा सके।’’

Open in app