World Test Championship: डब्ल्यूटीसी में कारनामा, 35 मैच में 152 विकेट, ब्रॉड और अश्विन से आगे निकले, देखें टॉप तीन रिकॉर्ड

World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया है। दोनों पारी में 8 विकेट अपने नाम किए। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 20, 2023 11:40 AM2023-06-20T11:40:20+5:302023-06-20T11:41:35+5:30

World Test Championship Nathan Lyon first to 150 wickets in WTC 152 wickets in 35 matches Stuart Broad 141 and Ravichandran Ashwin 132 wicket-takers list | World Test Championship: डब्ल्यूटीसी में कारनामा, 35 मैच में 152 विकेट, ब्रॉड और अश्विन से आगे निकले, देखें टॉप तीन रिकॉर्ड

लियोन ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

googleNewsNext
HighlightsWTC में नाथन लियोन ने 150 विकेट पूरे किए।तीन डब्ल्यूटीसी चक्रों में 35 मैचों में 152 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लियोन ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

World Test Championship: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। डब्ल्यूटीसी में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया है।

लियोन ने पहले एशेज 2023 टेस्ट में WTC में 150 विकेट का आंकड़ा पार किया है। लियोन ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। दोनों पारी में 8 विकेट अपने नाम किए। अब तीन डब्ल्यूटीसी चक्रों में 35 मैचों में 152 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट लेने वालों की सूची में लियोन के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (141) और रविचंद्रन अश्विन (132) हैं। नाथन लियोन ने हाल ही में केनिंगटन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। जीत के लिए 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के तीन विकेट 107 रन पर गंवा दिये।

अभी भी आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 174 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट बाकी है। इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में 273 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 80 रन देकर चार और कप्तान पैट कमिंस ने 63 रन देकर चार विकेट लिये।

इसी मैदान पर 2005 में आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 282 रन की जरूरत थी और टीम दो रन से हार गई थी। इस बार उसे 281 रन की जरूरत है और उसके बाद शीर्ष तीन रैंकिंग वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड हैं। इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 393 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाये थे ।

Open in app