विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-26ः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम, मोहम्मद सिराज ने कहा-गत चैंपियन को हराना आसान नहीं

World Test Championship 2025-26: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और वह 23 विकेट लेकर सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2025 12:31 IST2025-11-11T12:29:25+5:302025-11-11T12:31:10+5:30

World Test Championship 2025-26 series against South Africa crucial Mohammed Siraj says defeating defending champions not easy | विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-26ः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम, मोहम्मद सिराज ने कहा-गत चैंपियन को हराना आसान नहीं

file photo

HighlightsWorld Test Championship 2025-26: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली।World Test Championship 2025-26: अच्छी फॉर्म से आश्वस्त हैं।World Test Championship 2025-26: हमने सकारात्मक माहौल तैयार किया है।

कोलकाताः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पूरा विश्वास है कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के गत विजेता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में दमदार प्रदर्शन करेंगे। भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में अभी तीसरे स्थान पर है। उसने इस चक्र के शुरू में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैच में हराने से पहले इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 2-2 से श्रृंखला बराबर की थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब का बचाव करने के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-1 से ड्रॉ के साथ की।

सिराज ने जियोस्टार पर कहा, ‘‘यह श्रृंखला नए डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका गत चैंपियन है। भले ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली, लेकिन हम अपनी अच्छी फॉर्म से आश्वस्त हैं। हमने सकारात्मक माहौल तैयार किया है।

हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की।’’ सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और वह 23 विकेट लेकर सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और दो मैचों में 10 विकेट लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं और इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा हूं। मज़बूत टीमों का सामना करने से उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है जिनमें सुधार की जरूरत है और मैं इस चुनौती के लिए वास्तव में काफी उत्साहित हूं।’’

Open in app