World Cup: सेमीफाइनल जीतने के बाद बोले न्यूजीलैंड के कप्तान, जब तक धोनी क्रीज पर थे हार का डर था!

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि बुधवार को विश्व कप सेमीफाइनल में मार्टिन गुप्टिल का महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट करना टर्निंग प्वाइंट रहा। धोनी ने 72 गेंद में 50 रन की पारी खेली और विलियमसन ने कहा कि जब वह क्रीज पर थे तो उन्हें पता था कि अंतिम ओवरों में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

By भाषा | Published: July 11, 2019 3:16 AM

Open in App
ठळक मुद्देधोनी ने 72 गेंद में 50 रन की पारी खेली जब वह क्रीज पर थे तो उन्हें पता था कि अंतिम ओवरों में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है

मैनचेस्टर, 10 जुलाई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि बुधवार को विश्व कप सेमीफाइनल में मार्टिन गुप्टिल का महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट करना टर्निंग प्वाइंट रहा। धोनी ने 72 गेंद में 50 रन की पारी खेली और विलियमसन ने कहा कि जब वह क्रीज पर थे तो उन्हें पता था कि अंतिम ओवरों में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

विलियमसन ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की 18 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि मैच कई तरह से करीबी था। लेकिन वह रन आउट महत्वपूर्ण था। हमने कई बार देखा है कि धोनी ने उस स्थिति से मैच को फिनिश किया है।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘यह मुश्किल पिच थी इसलिए कुछ तय नहीं कहा जा सकता था लेकिन स्वाभाविक है कि किसी भी तरह से धोनी को आउट करना बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन जडेजा की तरह सीधे हिट पर आउट करना मुझे लगता है कि खेल का बड़ा लम्हा रहा।’’ विलियमसन के अनुसार डीप से सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ही इस तरह का रन आउट करने में सक्षम थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि संभवत: मैदान पर वही (गुप्टिल) था जो इस तरह का रन आउट कर सकता था।’’

विलियमसन ने कहा, ‘‘इसलिए योगदान कई तरह से दिया जा सकता है और हम क्षेत्ररक्षण सूची में देख सकते हैं कि वह काफी ऊपर मौजूद है और उसका मैच का महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट तैयार करना विशेष था।’’ विलियमसन ने रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की जिन्होंने मुश्किल पिच पर उम्दा पारी खेली।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमएमएस धोनीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या