World Cup 2023 final: फाइनल के दिन मेट्रो रात के 1 बजे तक चालू रहेगी, ट्रैफिक को लेकर भी खास तैयारी, भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू

‘वीआईपी’ आवाजाही के कारण आम लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश भी दिया गया है। प्रशंसकों की सुविधा के लिए मोटेरा स्टेशन (स्टेडियम के पास) की ओर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 18, 2023 14:09 IST2023-11-18T14:05:03+5:302023-11-18T14:09:04+5:30

World Cup finals Ahmedabad Narendra Modi Stadium Metro will remain operational till 1 am | World Cup 2023 final: फाइनल के दिन मेट्रो रात के 1 बजे तक चालू रहेगी, ट्रैफिक को लेकर भी खास तैयारी, भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू

(फाइल फोटो)

Highlights मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है यातायात प्रबंधन की देखभाल के लिए 4,500 कर्मियों की तैनाती की गई हैसुरक्षा के खास प्रबंध भी किए गए हैं

World Cup 2023 final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले के लिए स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा से लेकर आवागमन तक हर पहलू पर खास ध्यान दिया जा रहा है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मलिक फाइनल मुकाबले को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया, "हमने सबके लिए उचित व्यवस्था की हैं...मैं लोगों से अपील करता हूं कि मेट्रो का इस्तेमाल करें। मेट्रो रात के लगभग 1 बजे तक चालू रहेगी...हमने ट्रैफिक को लेकर भी तैयारी कर ली हैं...आज हम इसके लिए शाम को रिहर्सल भी करेंगे।"

बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।  इसलिए सुरक्षा के खास प्रबंध भी किए गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अपने आला अधिकारियों को कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

मैदान, टीम, अति विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने और यातायात प्रबंधन की देखभाल के लिए 4,500 कर्मियों की तैनाती की गई है।  ‘वीआईपी’ आवाजाही के कारण आम लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश भी दिया गया है।  प्रशंसकों की सुविधा के लिए मोटेरा स्टेशन (स्टेडियम के पास) की ओर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। 

भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम रविवार को मैच से पहले एक एयर शो आयोजित करने वाली है। शानदार संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने की योजना भी है। बॉलीवुड संगीत निर्देशक प्रीतम विश्व कप मंच पर प्रदर्शन करेंगे, जिसमें जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी जैसे प्रतिभाशाली गायक शामिल होंगे। साथ में, वे पारी के ब्रेक के दौरान अहमदाबाद के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए विविध प्रकार के गाने पेश करेंगे।

मैच में भारत की जीत के लिए देश के सभी भागों में प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है। 

Open in app