World Cup 2023: पाकिस्तान टीम में कलह की खबरों पर पीसीबी ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

सोशल मीडिया पर इस बारे में लगातार होती चर्चा के बाद पीसीबी को सामले आकर सफाई देनी पड़ी। कहा गया कि कप्तान बाबर को खिलाड़ियों के एक समूह से अलगाव का सामना करना पड़ रहा है। ये भी कहा गया कि टीम चयन को लेकर खिलाड़ियों में नाराजगी है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 23, 2023 16:28 IST2023-10-23T16:26:37+5:302023-10-23T16:28:25+5:30

World Cup 2023 PCB responded to the news of discord in Pakistan team, know what it said | World Cup 2023: पाकिस्तान टीम में कलह की खबरों पर पीसीबी ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

(फाइल फोटो)

Highlights पीसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर अटकलों का खंडन कियासोशल मीडिया पर इस बारे में लगातार होती चर्चा के बाद पीसीबी को सामले आकर सफाई देनी पड़ीकहा गया कि टीम चयन को लेकर खिलाड़ियों में नाराजगी है

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत में आईसीसी विश्व कप में भाग ले रही राष्ट्रीय टीम में कलह और अंदरूनी झड़प की खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया। पीसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम में किसी भी आंतरिक कलह के अटकलों का खंडन किया है।

टीम में फूट की बढ़ती अफवाहों के बाद पीसीबी को स्थिति साफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने टीम में कथित झगड़े के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इन पत्रकारों ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अधिक विवरण देने का वादा किया। इन पत्रकारों के मुताबिक दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए जिससे टीम में कलह बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर इस बारे में लगातार होती चर्चा के बाद पीसीबी को सामले आकर सफाई देनी पड़ी। कहा गया कि कप्तान बाबर को खिलाड़ियों के एक समूह से अलगाव का सामना करना पड़ रहा है। ये भी कहा गया कि टीम चयन को लेकर खिलाड़ियों में नाराजगी है।

पीसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, "मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रसारित अफवाहों के विपरीत, पीसीबी स्पष्ट रूप से आश्वासन देता है कि टीम एकजुट है और इन अप्रमाणित दावों का कोई सबूत नहीं है।" पीसीबी ने कहा कि वह झूठी खबरों के प्रसार से निराश है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत से हारने से पहले पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले दो मैच जीते थे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी है क्योंकि एक और हार पाक टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर देगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही इस विश्व कप में अब तक 4-4 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान के 4 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के 2 अंक हैं। 
 

Open in app