Cricket World cup 2019 Team West Indies Full Schedule: इस दिन खेले जाएंगे वेस्टइंडीज के मुकाबले, जानिए क्या है पूरी टीम

Cricket World cup 2019 Team West Indies Full Schedule: दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज साल 1983 में रनर-अप रही थी। वहीं 1987 और 1992 में राउंड-1 में उसका सफर समाप्त हो गया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 18, 2019 7:18 AM

Open in App

विश्व कप-2019 में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम वनडे के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। साल 1975 और 1979 में खिताब अपने नाम कर चुकी ये टीम तीसरी बार आईपीएल में अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से काफी जोश में है।

अब तक का सफर: वेस्टइंडीज साल 1983 में रनर-अप रही थी। वहीं 1987 और 1992 में राउंड-1 में उसका सफर समाप्त हो गया था। ये टीम 1996 के सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। बात अगर 2011 और 2015 की करें, तो वेस्टइंडीज ने इस दौरान क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वेस्टइंडीज ने 11 टूर्नामेंट्स में 74 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 42 में जीत, जबकि 30 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।

वेस्टइंडीज का पूरा शेड्यूल: 

31 मई, शुक्रवार: वेस्टइंडीज वर्सेज पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम (दोपहर 3:00 बजे)

6 जून, गुरुवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज वेस्टइंडीज,ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम (दोपहर 3:00 बजे)

10 जून, सोमवार: साउथ अफ्रीका वर्सेज वेस्टइंडीज,रोज बोल, साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

14 जून, शुक्रवार: इंग्लैंड वर्सेज वेस्टइंडीज द रोज बाउल, साउथहैम्टन (दोपहर 3:00 बजे)

17 जून, सोमवार: वेस्टइंडीज वर्सेज बांग्लादेश, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन (दोपहर 3:00 बजे)

22 जून, शनिवार: वेस्टइंडीज वर्सेज न्यूजीलैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (शाम 6:00 बजे)

27 जून, गुरुवार: वेस्टइंडीज वर्सेज भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

1 जुलाई, सोमवार: श्रीलंका वर्सेज वेस्टइंडीज, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट (दोपहर 3:00 बजे)

4 जुलाई, गुरुवार: अफगानिस्तान वर्सेज वेस्टइंडीज, हेडिंग्ले, लीडस (दोपहर 3:00 बजे)

9 जुलाई, मंगलवार: TBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 वर्सेज 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

11 जुलाई, गुरुवार: TBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 वर्सेज 3), एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

14 जुलाई, रविवार: TBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

वेस्टइंडीज की टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीवेस्टइंडीजक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या