CWC: पाक के खिलाफ 50 रन बनाते ही शाकिब अल हसन रच देंगे इतिहास, सचिन-संगकारा की कर लेंगे बराबरी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाकिब के पास इतिहास रचने का मौका है और 50 रन बनाने के साथ ही वो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा की बराबरी कर लेंगे।

By सुमित राय | Published: July 4, 2019 11:25 PM2019-07-04T23:25:48+5:302019-07-04T23:25:48+5:30

World Cup 2019: Shakib Al Hasan on the verge of joining Sachin Tendulkar in elite list | CWC: पाक के खिलाफ 50 रन बनाते ही शाकिब अल हसन रच देंगे इतिहास, सचिन-संगकारा की कर लेंगे बराबरी

शाकिब अल हसन के पास वर्ल्ड कप में सचिन और संगकारा की बराबरी करने का मौका है।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में है।शाकिब वर्ल्ड कप इतिहास में 10 विकेट झटकने के अलावा 500 रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं।शाकिब अब तक सीजन में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 542 रन बना चुके हैं।

इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में है और बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल कर रहे हैं। शाकिब वर्ल्ड कप इतिहास में 10 विकेट झटकने के अलावा 500 रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 43वां मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। इस मैच में शाकिब के पास इतिहास रचने का मौका है और 50 रन बनाने के साथ ही वो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा की बराबरी कर लेंगे।

शाकिब अल हसन अब तक वर्ल्ड कप में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 542 रन बना चुके हैं। अगर पाक के खिलाफ वो 50 रन का आंकड़ा पर कर लेते हैं तो एक वर्ल्ड कप सीजन में सचिन तेंदुलकर के सात बार 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड में सात बार 50+ का स्कोर बनाया था।

विश्व कप के मैचों में कुल मिलाकर शाकिब ने अब तक 11 बार 50+ का स्कोर बनाया है और पाक के खिलाफ भी 50 रन बना लेते हैं तो विश्व कप मैचों में सबसे अधिक बार 50+ स्कोर वाले खिलाड़ियों की सूची में कुमार संगकारा के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। संगकारा ने 37 वर्ल्ड कप मैचों में 12 बार, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 21 बार 50+ का स्कोर बनाया है।

Open in app