World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए राहत, विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर नहीं

विजय शंकर की दायीं बांह में शुक्रवार को गेंद लग गयी थी। उसका स्कैन कराया गया और उन्हें कोई फ्रेक्चर नहीं है। बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम उन्हें उबरने में मदद कर रही है।

By भाषा | Published: May 25, 2019 05:42 PM2019-05-25T17:42:40+5:302019-05-25T17:42:40+5:30

World Cup 2019: No fracture for Vijay Shankar, team confident of recovery | World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए राहत, विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर नहीं

World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए राहत, विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर नहीं

googleNewsNext

भारतीय टीम ने तब राहत की सांस ली जब विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आल राउंडर की दायीं बांह में फ्रेक्चर नहीं हुआ है। शुक्रवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान नेट गेंदबाज खलील अहमद की गेंद उनकी बांह में लग गई थी। शंकर मैदान छोड़कर चले गये थे और ऐहतियात के लिये उनका स्कैन कराया गया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘विजय शंकर की दायीं बांह में शुक्रवार को गेंद लग गयी थी। उसका स्कैन कराया गया और उन्हें कोई फ्रेक्चर नहीं है। बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम उन्हें उबरने में मदद कर रही है।’’

हालांकि तमिलनाडु का यह आल राउंडर पहले अभ्यास मैच में नहीं खेला और मंगलवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यस मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें थोड़ी खरोंच है जिसे ठीक होने में समय लगेगा। शंकर ने शनिवार को न्यूजीलैंड मैच से पहले नेट सत्र के दौरान अकेले कुछ थ्रोडाउन बल्लेबाजी की।

Open in app