World Cup 2019: इमरान ताहिर होंगे टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, कभी पाकिस्तान के लिए की थी करियर की शुरुआत

World Cup 2019: कलाई के स्पिनर इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैचों में 57 शिकार किए हैं। वहीं 98 वनडे मैचों में 4.62 की इकॉनमी के साथ 162 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 रहा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 22, 2019 4:43 PM

Open in App

इमरान ताहिर मौजूदा वनडे रैंकिंग में दुनिया के चौथे नंबर के गेंदबाज हैं। विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर (40 साल) विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे। लाहौर में 27 मार्च 1979 को जन्मे ताहिर पाकिस्तान के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को छोड़ साउथ अफ्रीका की ओर से खेलना शुरू किया था।

कलाई के स्पिनर इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैचों में 57 शिकार किए हैं। वहीं 98 वनडे मैचों में 4.62 की इकॉनमी के साथ 162 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 रहा। बात टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो ये गेंदबाज 38 मुकाबलों में 63 शिकार कर चुका है। टी20 में उन्होंने एक पारी में 23 रन देकर 5 विकेट झटके हैं।

इमरान इससे पहले साल 2011 और 2015 में विश्व कप खेल चुके हैं। ये उनका तीसरा और आखिरी विश्व कप होगा। ताहिर पहले ही ये घोषणा कर चुके हैं कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी रैंकिंगइमरान ताहिरक्रिकेट रिकॉर्डसाउथ अफ़्रीकादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या