World Cup 2019, England Team Analysis: जानें इंग्लैंड टीम की ताकत, कमजोरी और पूरा शेड्यूल

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है।

By सुमित राय | Published: May 15, 2019 7:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।इस साल मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इस साल मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, हालांकि इसके साथ भारतीय टीम भी टक्कर में है। इंग्लैंड पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा।

इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन टीमों पांच ऐसी टीमें है जो कभी भी खिताब नहीं जीत पाई हैं, जबकि 5 टीमें पहले चैंपियन बन चुकी हैं।

3 बार फाइनल तक पहुंचा है इंग्लैंड

क्रिकेट की जन्मस्थली इंग्लैंड है, लेकिन इंग्लिश टीम एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम तीन बार 1979, 1987 और 1992 में फाइनल पहुंची है, लेकिन तीनों बार उसे उप-विजेता बनने का ही मौका मिल पाया है।

1975 में विश्व कप के शुरू होने से लेकर अब तक इंग्लैंड ने हर बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, लेकिन वह आज तक कभी चैंपियन बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाया है। विश्व कप के लिए भारत के अलावा अगर किसी टीम को सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है तो वह मेजबान इंग्लैंड है।

कितनी मजबूत है इंग्लैंड की टीम

मेजबान होने की वजह से इंग्लैंड को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा, इसलिए वह इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इयॉन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड मौजूदा समय में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज है, जो उसका मनोबल बढ़ाने का काम करेगा।

मेजबान टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मोर्गन और विकेटकीपर जोस बटलर के रूप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर सकते हैं। बड़ा लक्ष्य हासिल करने की क्षमता इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत है।

ये है इंग्लैंड टीम की कमजोरी

इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन पिछले महीने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए चोट के कारण मैदान छोड़कर चले गये थे। इनके अलावा जेसन रॉय, जोय डेनली और टॉम करन भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। निश्चित ही यह टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा। जबकि एलेक्स हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के कारण टीम से बाहर किया जा चुका है।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के मैच

मैचदिन और तारीखसमयग्राउंड
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका30 मई, गुरुवारदोपहर 3 बजेद ओवल, लंदन
इंग्लैंड vs पाकिस्तान3 जून, सोमवारदोपहर 3 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
इंग्लैंड vs बांग्लादेश8 जून, शनिवारदोपहर 3 बजेसोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज14 जून, शुक्रवारदोपहर 3 बजेरोज बाउल, साउथैम्पटन
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान18 जून, मंगलवारदोपहर 3 बजेओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
इंग्लैंड vs श्रीलंका21 जून, शुक्रवारदोपहर 3 बजेहेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया25 जून, मंगलवारदोपहर 3 बजेलॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
इंग्लैंड vs इंडिया30 जून, रविवारदोपहर 3 बजेएजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड3 जुलाई, बुधवारदोपहर 3 बजेरिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ले स्ट्रीट

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम

इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जोय डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड कपअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या