प्रतिभाशाली होने के बावजूद कैरियर को परवान नहीं चढ़ा सके अंबाती रायुडू

33 बरस के रायुडू का यह फैसला हैरानी भरा नहीं रहा क्योंकि रिजर्व की सूची में होने के बावजूद चोटिल विजय शंकर की जगह विश्व कप टीम में उनकी बजाय मयंक अग्रवाल को चुना गया। 

By भाषा | Published: July 03, 2019 7:16 PM

Open in App

अंबाती रायुडू को क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाएगा, जो अपार प्रतिभाशाली होने के बावजूद अधिकारियों से गाहे बगाहे मतभेदों के चलते अपने कैरियर को परवान नहीं चढा सका। विश्व कप टीम के लिए बारंबार अनदेखी होने से दुखी रायुडू ने बुधवार को खेल को अलविदा कह दिया। 

बीसीसीआई को भेजे ईमेल में उन्होंने किसी पर दोष डालने की बजाय अपने सभी कप्तानों को धन्यवाद दिया। तुनकमिजाजी के लिए बदनाम 33 बरस के रायुडू का यह फैसला हैरानी भरा नहीं रहा क्योंकि रिजर्व की सूची में होने के बावजूद चोटिल विजय शंकर की जगह विश्व कप टीम में उनकी बजाय मयंक अग्रवाल को चुना गया। 

रायुडू ने 55 वनडे और छह टी20 के अपने कैरियर में काफी उतार चढाव देखे। सोलह बरस की उम्र में जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया तो कइयों ने उन्हें भविष्य का सितारा करार दिया था। रणजी ट्राफी सत्र 2002-03 में उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक और शतक जमाया। वह बांग्लादेश के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के कप्तान भी रहे। इसके बाद दो सत्र में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा और हैदराबाद के कोचों तथा अधिकारियों से उनकी ठनती रही। 

उन्होंने 21 बरस की उम्र में अनधिकृत इंडियन क्रिकेट लीग खेली। बाद में माफी मांगने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें अपनी छत्रछाया में ले लिया। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये उनका प्रदर्शन शानदार रहा और 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिये उन्होंने पहला मैच खेलकर नाबाद 63 रन बनाये। वह 2015 विश्व कप टीम में भी थे लेकिन कोई मैच नहीं खेल सके। उन्हें 2018 में एशिया कप टीम में चुना गया जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक बनाए। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उनके प्रदर्शन को देखकर लगा कि भारत की चौथे नंबर की समस्या का हल हो गया। एक समय विश्व कप टीम में उनका चयन तय लग रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला मे वह नाकाम रहे। चयनकर्ताओं ने ‘त्रिआयामी खिलाड़ी’ विजय शंकर को चुना जिसके बद रायुडू का थ्री डी ट्वीट काफी वायरल हुआ।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपअंबाती रायुडूबीसीसीआईटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या