Women’s World Cup 2022: एलिसा हीली ने रचा इतिहास, पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और रिचर्ड्स को भी पछाड़ा

हीली ने न केवल अपने देश के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा, बल्कि स्टइंडीज के लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स को भी पछाड़ा है। 

By रुस्तम राणा | Published: April 3, 2022 03:55 PM2022-04-03T15:55:31+5:302022-04-03T15:55:31+5:30

Women’s World Cup 2022 alyssa healy record of highest individual scores in an odi world cup final womens | Women’s World Cup 2022: एलिसा हीली ने रचा इतिहास, पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और रिचर्ड्स को भी पछाड़ा

Women’s World Cup 2022: एलिसा हीली ने रचा इतिहास, पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और रिचर्ड्स को भी पछाड़ा

googleNewsNext
Highlightsगिलक्रिस्ट ने 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में 149 रनों की पारी खेली थीरिकी पोंटिंग ने 2003 के फाइनल में 140 रनों की नाबाद पारी खेली थीवहीं, विवियन रिचर्ड्स ने 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में 138 रन बनाए थे

क्राइस्टचर्च: आईसीसी महिला विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर 7वीं बार चैंपियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में विकेट कीपल एलिसा हीली ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 138 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौकों की मदद से 170 रन बनाए। अपनी टीम का 356 जैसे विशाल स्कोर खड़ा करने में हीली ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एलीसा महिला-पुरुष के किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। इस नए कीर्तिमान के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। हीली ने न केवल अपने देश के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा, बल्कि स्टइंडीज के लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स को भी पछाड़ा है। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में 149 रनों की पारी खेली थी। जबकि रिकी पोंटिंग ने 2003 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 140 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, विवियन रिचर्ड्स ने 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में 138 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

एलिसा हेली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 56.55 की औसत से 509 रन बनाए, जो आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 2 सेंचुरी जड़ी, फाइनल में उनका शतक काबिल-ए-तारीफ है। इस 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने विकेटकीपर के रूप में चार कैच लिये और चार स्टंप आउट भी किये। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को 71 रनों से फाइनल मुकाबल में हराया है। इंग्लैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रनों में ही आउट हो गई। 

Open in app