Women's T20 Tri-Series Final: फाइनल में 11 रन से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

Womens T20I Tri-Series Final: मेलबर्न के ओवल जंक्शन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 11 रन से हराकर जीता खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 12, 2020 10:03 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे वीमेंस टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को 11 रन से हराकर खिताब जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले  156 रन के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी, भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जेनी जोनासन ने 5 विकेट झटके।  

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सबसे अधिक 54 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि एश्ले गार्डनर और मैग लेनिंग ने 26-26 रन की पारियां खेंली। वहीं निचले क्रम में रेचल हाइनेस ने 7 गेंदों में 18 रन ठोक दिए।  भारत के लिए दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट झटके जबकि राधा यादव ने एक विकेट लिया। 

वीमेंस टी20 ट्राई सीरीज फाइनल, भारत vs ऑस्ट्रेलिया अपडेट्स

-ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन से जीता मैच और खिताब, भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

-19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/8, आखिरी ओवर में चाहिए 15 रन

-मंधाना का दमदार खेल

स्मृति मंधाना ने वालेमिंक के इस ओवर में जड़े तीन चौके, 29 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक, 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/3, हरमनप्रीत कौर 3 रन पर नाबाद। भारत को चाहिए 48 गेंदों में 71 रन।

-भारत को दूसरा झटका

इस ओवर की तीसरी गेंद पर सदरलैंड ने किया रिचा घोष (17) को आउट, भारत को 54 रन पर दूसरा झटका, स्मृति मंधाना 32 रन बनाकर नाबाद, उनका साथ देने आई हैं जेमिमा रोड्रिग्ज। भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 61/2, जीत के लिए चाहिए 66 गेंदों में 95 रन।

-शेफाली वर्मा सस्ते में आउट

156 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की खराब शुरुआत, युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वालेमिंक ने दूसरे ही ओवर में किया आउट, शेफाली 9 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं, भारत को 11 रन पर लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना 17 और रिचा घोष 4 रन बनाकर क्रीज पर, 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1

बेथ मूनी ने खेली ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 रन की नाबाद पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और महज 4 रन के स्कोर पर उसे एलिसा हिली (4) के रूप में पहला झटका लगा। 

लेकिन इसके बाद बेथ मूनी ने पहले एश्ले गार्डनर (26) और फिर मैग लेनिंग (26) के साथ मिलकर दूसरे और तीसरे विकेट के लिए क्रमश: 52 और 51 रन की साझेदारियां करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। मूनी ने 54 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली।

इस टूर्नामेंट ये दोनों टीमें राउंड रॉबिन लीग में दो बार भिड़ी थीं, जिनमें से एक बार भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया जीता था।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानाशेफाली वर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या